होम / MRI And Cath Lab Facility : देश के 5 जिलों में एमआरआई और 4 जिलों में कैथ लैब की सुविधा

MRI And Cath Lab Facility : देश के 5 जिलों में एमआरआई और 4 जिलों में कैथ लैब की सुविधा

Harpreet Singh • LAST UPDATED : April 9, 2022, 8:22 pm IST
  • स्वास्थ्य संस्थानों में नहीं है जरूरी सुविधा, एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस, कैथलैब जैसी हेल्थ सेवाओं को हर जिले प्रदान करने की जरूरत

डा रविंद्र मलिक, चंडीगढ़।
MRI And Cath Lab Facility : जानलेवा कोरोना बीमारी के मामले में पहले की तुलना में बेहद ही कम रह गए हो लेकिन तीसरी लहर पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। कोरोना के जस्टिन की दस्तक ने एक बार फिर से सब की चिंताएं बढ़ा दी। विशेषज्ञों की मानें तो हमें अब भी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

वहीं दूसरी तरफ यह भी सामने आया है कि जिस तरह से बीमारियां बढ़िया और जनसंख्या बढ़ी है उस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं अब भी हमारे सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध नहीं है और इनमें इजाफा करने की जरूरत है। इसी कड़ी में सामने आया है कि किस सरकारी अस्पतालों में एमआरआई सीटी स्कैन और डायलिसिस जैसी जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं है जो कि समय की जरूरत है। MRI And Cath Lab Facility

हालांकि पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है लेकिन जरूरत कहीं ज्यादा है। इसके अलावा यह भी सामने आया कि ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में कैथ लैब की सुविधा नहीं है और बढ़ती बीमारियों को देखते हुए यह जरूरी है कि कम से कम हर जिले में एक लैब हो ताकि समय रहते बीमारी की टेस्टिंग हो सके। इसके अलावा जिस तरह से बीमारियां के मरीज बढ़ रहे हैं, दूसरी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की जरूरत है ताकि मरीजों को दूसरे जिलों में न जाना पड़े।

केवल 5 जिलों में एमआरआई सुविधा MRI And Cath Lab Facility

बीमारी गंभीर होने की स्थिति में या बीमारी की तह में जाने के लिए कई बार डाक्टर को मरीज के एमआरआई करना पड़ता है लेकिन हरियाणा के केवल 5 ही जिलों में फिलहाल एमआरआई की सुविधा है। इनमें अंबाला कैंट, भिवानी, पंचकूला, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले हैं जहां पर एमआरआई की सुविधा उपलब्ध है।

प्रदेश के बाकी अन्य जिलों में उपरोक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके चलते मरीजों को दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता है। इसके चलते उनको ज्यादा पैसे तो खर्च करने ही पड़ते हैं साथ में इसमें उनकी एनर्जी और समय भी काफी लगता है यह भी बता दें कि जहां सरकारी संस्थानों में सामान्यत: 2500 रुपए से शुरू है तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों में यह फीस करीब 6000 रुपए है ऐसे में अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि मरीजों पर पर कितना अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। हालांकि ये भी बता दें बीमारी के लिहाज से एमआरआई अलग अलग होते हैं और रेट भी इसी पर निर्भर होता है।

प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सीटी स्कैन की सुविधा भी नहीं MRI And Cath Lab Facility

किसी बीमारी के इलाज के दौरान सीटी स्कैन की जरूरत प्रणाम बात है लेकिन यहां भी स्थिति यह है कि प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है मरीजों को सीटी स्कैन के लिए प्राइवेट लैब अस्पतालों का रूख करना पड़ता है। जिसके चलते उनको कई गुना ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। सामने आया है कि कई जिलों के सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनमें झज्जर, बहादुरगढ़, फतेहाबाद, चरखी दादरी पलवल और नूंह जिले शामिल हैं।

कई तरह के टेस्ट के लिए कैथ लैब की जरूरत लेकिन केवल 4 जिलों में कैथ लैब

बढ़ती बीमारियों को देखते हुए कैथ लैब की बेहद जरूरत है। कैथ लैब में कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं, जैसे कि एंजियोप्लास्टी या पेसमेकर इंप्लांटेशन आदि और इसके अलावा भी कई अन्य प्रोसीजर होते हैं जिनके लिए कैथ लैब की जरूरत होती है।

यहां भी हालात ठीक नहीं है प्रदेश के 4 जिलों के सरकारी अस्पतालों में ही कैथ लैब की सुविधा है और इनमें अंबाला कैंट, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला जिला शामिल है। वहीं बाकी अन्य जिलों में कैशलेस सुविधा नहीं होने के चलते मरीजों को अन्य जिलों में जाना पड़ता है या फिर प्राइवेट लैब का रूख करना पड़ता है जिसके चलते उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

5 जिलों में डायलिसिस की सुविधा भी नहीं

हरियाणा में किडनी की बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जो मरीज गंभीर रूप से बीमारी से जूझ रहे हैं, उनकी किडनी जाने की संभावना ज्यादा रहती है। किडनी खराब हो जाने की इस स्थिति में उनको डायलिसिस की जरूरत होती है।

डायलिसिस के दौरान उनका रक्त साफ किया जाता है और इस प्रक्रिया में लंबा समय लगता है। लेकिन यहां बता दें कि प्रदेश के जिन 5 जिलों के सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा फिलहाल नहीं है इनमें चरखी दादरी, अंबाला, करनाल,कुरुक्षेत्र और मेवात जिले शामिल है। MRI And Cath Lab Facility

Read More : Proposal For Same Pension Of Former MLAs : पंजाब की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी पूर्व विधायकों की एक ही पेंशन का प्रस्ताव पारित करें : डा. सुशील गुप्ता

Read More : Chief Minister Manohar Lal In Rohtak : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव भाली व बनियानी के विकास के लिए की 4 करोड़ देने की घोषणा

Read Also : MRSPTU Convocation : पंजाब सरकार रोजगार कोर्स के जरिए युवाओं के विदेशों में पलायन को रोकने के लिए तैयार

Read Also : Private School And NCERT Books : एचपीएससी ने स्कूलों को दिलाई एक ओर बड़ी राहत, एनसीईआरटी किताबें न लगाने पर भी स्कूलों पर नहीं होगी कार्रवाई

Read Also : Sidhu’s Taunt On The Government : कानून एवं व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सिद्धू का सरकार पर तंज

Connect Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chanakya Niti: मुसीबत में संचित धन ही आता है काम, जानिए क्या कहते हैं आचार्य चाणक्य-Indianews
Paytm President Resigns: पेटीएम के सीओओ और चेयरमैन भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों को बताया वजह -India News
Wedding Dance Video: शादी में हरियाणवी गाने पर डांस करने से मां ने लड़की को रोका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -India News
Viral Video: दादी की उम्र की महिला से इश्क लड़ाता 19 साल का लड़का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल-Iandianews
Elvish Yadav: सांपो के जहर मामले के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, एल्विश यादव पर-Indianews
रोजाना चैन और सुकून की नींद लेने के लिए, रात में सोने से पहले इन फूड्स और ड्रिंक्स का करें सेवन -Indianews
PM Modi in Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो का चुनावों पर कितना होगा असर, जानें जनता की राय- Indianews
ADVERTISEMENT