संबंधित खबरें
व्हाट्सएप पर भेजा तलाक , पत्नी बोली – "डिलीट फॉर एवरीवन क्यों नहीं किया?",तीन तलाक का ऐसा किस्सा जो आपको हसने पर मजबूर कर देगा
महुआ शराब के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा, अवैध शराब निर्माण स्थल पर की कार्यवाही
तेलंगाना के चेरला में 22 नक्सलियों ने किया समर्पण, जापुर और सुकमा जिलों में थे सक्रिय
तापमान में हल्की गिरावट, छत्तीशगढ़ में ठंड का असर जारी, जाने बदलते मौसम का हाल
सैफ अली खान हमला केस में एक और संदिग्ध गिरफ्तार, दुर्ग आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, दिन में खिलेगी धूप, छत्तीसगढ़ में जाने कैसा रहेगा मौसम का बदलता मिजाज
India News Chhattisgarh (इंडिया न्यूज़)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाला मामला आया है यहां 2 भाइयों की मौत हो गई वहीं एक युवक समेत 3 महिला अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक मौत को कारण अंधविश्वास और तांत्रिक क्रिया बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
सक्ती जिले के बाराद्वार के तांदुलडीह गांव में दो सगे भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। एक अन्य युवक और तीन महिलाएं अचेत अवस्था में सक्ती जिला अस्पताल में भर्ती हैं। माना जा रहा है कि अंधविश्वास और तांत्रिक क्रिया के चलते दोनों भाइयों की मौत हुई है।गुरुवार (18 अक्टूबर) की रात स्थानीय किरीट बाई के घर में पूरा परिवार तंत्र विद्या के लिए इकट्ठा हुआ था, इसी दौरान दो सगे भाई विकास और विक्रम गंभीर रूप से अचेत हो गए। दोनों युवकों को गंभीर हालत में सक्ती के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में दो महिलाएं और एक पुरुष भी अचेत अवस्था में भर्ती हैं। दोनों मृतकों की संक्षिप्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सक्ती बीएमओ डॉ सूरज सिंह राठौर ने बताया कि दोनों भाइयों की एक साथ मौत स्वाभाविक नहीं है। धुआं और दम घुटने के अलावा अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से मौत होने की आशंका है। वहीं पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत का रहस्य खुलेगा। सक्ती एसडीओपी मनीष कंवर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जिले के तांडुलडीह से तंत्र साधना और विशेष पूजा के साथ जय गुरुदेव के जोरदार नारे की आवाज आती रही। इससे ग्रामीणों और पड़ोसियों में भय और दहशत का माहौल बन गया।
वहीं दोनों सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में सनसनी का माहौल है। इलाके के लोग दहशत में हैं।घर में डॉक्टरों, एफएसएल टीम और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से घटना की पुष्टि की। जहां पूजा के लिए जड़ी-बूटी, कॉपी-किताब के साथ ही अन्य दवाइयां बरामद की गई हैं। जिसे जांच में शामिल किया गया है। सक्ती पुलिस जांच मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। माना जा रहा है कि जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा होगा।इधर तांडुलडीह के ग्रामीणों ने बताया कि तंत्र साधना क्रिया और अंधविश्वास ने तांडुलडीह में सनसनी फैला दी है। गांव का हर व्यक्ति दहशत और भय से जूझ रहा है। जय गुरुदेव के अनुष्ठान के कारण दो सगे भाई विक्रम और विक्की की मौत हो गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.