होम / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में फूड पॉइजनिंग 62 छात्राएं हुई शिकार, 1 की मौत

छत्तीसगढ़ में फूड पॉइजनिंग 62 छात्राएं हुई शिकार, 1 की मौत

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 11, 2024, 4:35 pm IST
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में फूड पॉइजनिंग 62 छात्राएं हुई शिकार, 1 की मौत

Chhattisgarh

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh news : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रुक्मणी आश्रम स्कूल में खराब खाने की वजह से 35 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार की है, जबकि एक दिन पहले ही स्कूल के 27 छात्रों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी। इन छात्राओं में से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

क्या है पूरा मामला

इस दौरान दो छात्राओं की स्थिति और ज्यादा खराब हो गई, जिनमें से एक छात्रा शिवानी तेलाम को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि, अस्पताल ले जाते समय शिवानी की मौत हो गई।यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग आश्रम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आश्रम में बच्चों को सही भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं दी जातीं।

आश्रम स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा….

आश्रम की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।जिला कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति मामले की गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर आश्रम स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

40 के बाद महिलाएं छोड़ दें आदतें, कभी नही आएगा बुढ़ापा, जो नही माने बात तो धड़ से बीमारियां बीमारियां कर देंगी!

समुद्र के रास्ते कुछ बड़ा करने की तैयारी में था बांग्लादेश, इंडियन कोस्ट गार्ड ने मंसूबों पर फेरा पानी, मुंह ताकते रह गए Yunus?

 

Tags:

Chhattisgarh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT