संबंधित खबरें
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, दिन में खिलेगी धूप, छत्तीसगढ़ में जाने कैसा रहेगा मौसम का बदलता मिजाज
CGPSC घोटाले में बड़ा खुलासा, पेपर लीक कर रची गई थी साजिश, डिजिटल सबूत आए सामने
छत्तीसगढ़ के 6 नगर निगमों में स्थापित होंगे बायोगैस प्लांट, 600 करोड़ का होगा निवेश, CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में होगा MOU
शिक्षकों की पदस्थापना पर HC की फटकार, जल्द करें जवाब दाखिल, 2 अप्रैल को होगी सुनवाई
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 17 नक्सली मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद
18 जनवरी को 4630 लोगों को PM देंगे भूमि का मालिकाना हक, जानें, क्या है स्वामित्व योजना?
India News(इंडिया न्यूज)Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के इनपुट पर दुर्ग आरपीएफ ने कार्रवाई की है। संदिग्ध का नाम आकाश बताया जा रहा है। वह मुंबई से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सफर कर रहा था। आरपीएफ ने उसे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा है। मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।
दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया कि देर रात तक मुंबई पुलिस यहां पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने कई ट्रेनों में उसकी तलाश की। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध आरोपी को अपनी हिरासत में रखा है। आरपीएफ टीआई ने बताया कि मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। उससे पूछताछ करेगी। ट्रेन करीब डेढ़ बजे दुर्ग पहुंची। संदिग्ध जनरल डिब्बे में बैठा था।
एसके सिन्हा ने बताया कि संदिग्ध की पहचान मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई फोटो के आधार पर की गई। फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर है या नहीं, इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस करेगी। मुंबई पुलिस के अधिकारी आज शाम तक दुर्ग पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि फोटो के आधार पर कई ट्रेनों में तलाशी ली गई। संदिग्ध ने अभी तक अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया। एक्टर को गर्दन, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू घोंपा गया। हमले के दौरान चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी में फंस गया था जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया। फिलहाल सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.