ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / Bemetara: कलेक्ट्रेट का घेराव करना पड़ा महंगा , प्रदर्शनकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bemetara: कलेक्ट्रेट का घेराव करना पड़ा महंगा , प्रदर्शनकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : October 26, 2024, 8:42 pm IST
ADVERTISEMENT
Bemetara: कलेक्ट्रेट का घेराव करना पड़ा महंगा , प्रदर्शनकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

India News(इंडिया न्यूज), Bemetara: बेमेतरा जिले के गांव पथर्रा में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से एथेनॉल प्लांट प्रारंभ हुआ है। इस प्लांट को बंद किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोग पिछले एक महीने से लगातार आंदोलन कर रहे है। गांव वालो का कहना है कि प्लांट से बदबू फैलेगा और कृषि भूमि को काफी नुकसान होगा। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव वालो ने बेमेतरा स्थित कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। लेकिन, प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट का घेराव करना काफी महंगा पड़ गया है। क्योंकि, जिला प्रशासन ने प्रदर्शनकारी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना बेमेतरा में जुर्म दर्ज कराया है।

BNS के तहत मामला हुआ है

आपको बता दें कि इसे लेकर तहसीलदार परमानंद बंजारे के आवेदन पर सिद्दीक खान और अजिताभ मिश्रा के खिलाफ धारा 126(1), 221, 223 और 3(5) BNS के तहत मामला हुआ है। तहसीलदार परमानंद बंजारे ने अपने आवेदन में कहा कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे आरोपी सिद्दीक खान, अजिताभ मिश्रा द्वारा ग्राम पथर्रा और आसपास के गांव की भीड़ एकत्रित कराकर बिना पूर्व अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन करके कलेक्ट्रेट कार्यालय और मुख्य मार्ग को बाधित करके शासकीय कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों, आम नागरिकों को कार्यालय जाने से बाधा उत्पन्न किया है।

FIR दर्ज करके जांच पड़ताल में जुटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा 163 BNSS लागू होने के बाद भी करीब 400 लोगों को परिसर के 100 मीटर के दायरे में लाकर एकत्रित किया गया था,जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न आई है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज करके जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

MP Farmer News: दुबई का जायका बढ़ाएंगे मालवा के मटर-करेले, 1500 किलो मटर और करेला एक्सपोर्ट

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT