संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली का IED ब्लास्ट, दो जवान हुए बुरी तरह घायल
निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी धंसने से तीनों मजदूरों की मौत, 36 घंटे के रेस्क्यू के बाद 1 शव निकाला, प्रयास अभी जारी
राज्य सरकार की बड़ी घोषणा! EVM से होंगे अब नगरीय निकाय चुनाव, अधिसूचना हुई जारी
बादलों के साथ ठंड का बढ़ा असर, छत्तीसगढ़ में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर, जाने क्या है पूरा हाल…
मेले में घूमने आए युवकी चाकू मारकर हत्या, मारपीट का वीडियो वायरल, 2 हिरासत
DIG से IG बने 21 अधिकारियों का ग्रैंड प्रमोशन, IPS अधिकारियों के लिए 'स्टार सेरेमनी' का आयोजन
India News(इंडिया न्यूज़ Naxalites Killed In Sukma: छत्तीसगढ़ तेलंगाना बार्डर इलाके के बीजापुर जिले में गुरुवार की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है।
पुलिस के मुताबिक, 16 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे दक्षिणी बीजापुर के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हुई. देर शाम तक रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। इस अभियान में राज्य पुलिस के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा की 5 बटालियन (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई – कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल, सुरक्षाबलों के जवान क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस सुरक्षाबलों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी साझा करेगी।
इस साल 2025 के जनवरी माह में ही अब तक राज्य में अलग अलग मुठभेड़ों में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं। 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत 5 माओवादी मारे गए थे। इसी साल 6 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक ड्राइवर शहीद हो गए थे। पिछले साल 2024 में राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.