होम / छत्तीसगढ़ / Bijapur Encounter: मुठभेड़ में एक माओवादी हुआ ढेर! 9mm पिस्टल और IED बरामद

Bijapur Encounter: मुठभेड़ में एक माओवादी हुआ ढेर! 9mm पिस्टल और IED बरामद

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 11, 2024, 1:35 pm IST
ADVERTISEMENT
Bijapur Encounter: मुठभेड़ में एक माओवादी हुआ ढेर! 9mm पिस्टल और IED बरामद

One Maoist killed in encounter

India News (इंडिया न्यूज), Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया गया है कि, पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी माओवादी को ढेर कर दिया। ऐसे में, मौके से 9mm पिस्टल, जिंदा आईईडी, 6 रिमोट स्विच और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।

Gorakhpur News: CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण! जरूरतमंदों में बांटे कंबल और भोजन

माओवादियों की सूचना पर जारी है अभियान

बता दें, सूचना मिली थी कि मुनगा के जंगल में 30-40 माओवादियों का दल, जिसमें डीवीसीएम दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी नंबर 2 के कमांडर वेल्ला और मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू मौजूद हैं। इसके अलावा, इस सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस पर फायरिंग की गई थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में माओवादी ढेर किए गए। पुलिस बालों के इस कदम के बाद उनकी तारीफ हो रही है। इसके अलावा, घटनास्थल से 9mm पिस्टल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

आईईडी ब्लास्ट में एक जवान हुआ घायल

जांच में ये बात सामने आई कि, फायरिंग के साथ-साथ माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट भी किया, जिसमें डीआरजी का एक जवान मामूली रूप से घायल हुआ। इसके बावजूद जवानों का हौसला बना रहा और उन्होंने अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि टीम के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। देखा जाए तो, यह मुठभेड़ पुलिस की साहसिक कार्रवाई का उदाहरण है, जिसमें उन्होंने माओवादियों के खिलाफ सफलतापूर्वक जवाबी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की।

Poisonous Liquor: जहरीली शराब कांड में सपा विधायक रमाकांत यादव पर बड़ी कार्रवाई! पढ़ें खबर

Tags:

Bijapur Encounter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT