संबंधित खबरें
पिता का मृत शरीर 15 दिन से मर्च्युरी में, शव दफनाने को लेकर गांव में विवाद, सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला
सुकमा में पुलिस और सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, छापा मार नक्सलियों का डंप किया बरामद
दिनभर धूप रात में ठंडी हवाओं का प्रकोप, छत्तीसगढ़ में गर्मी का होने लगा शुरू अहसास, जाने मौसम विभाग की चेतावनी
Balodabazar Gas Leak: सीमेंट प्लांट से लीक हुई जहरीली गैस, 18 छात्रा बेहोश; मचा हड़कंप
गरियाबंद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 करोड़ के इनामी नेता समेत 27 नक्सलियों को किया ढेर, जवान प्रकाश सिंह ने बताई ऑपरेशन से जुड़ी ये बड़ी बातें
गरियाबंद सुरक्षा बलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, 14 माओवादी ढेर
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर अनियमितता सामने आई है। अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी से गायब थे, जिसकी वजह से मरीजों का इलाज वार्ड बॉय के भरोसे छोड़ दिया गया।
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर और नर्स अपनी ड्यूटी से गायब थे, जिसकी वजह से मरीजों का इलाज वार्ड बॉय के भरोसे छोड़ दिया गया। दिन के 12 बजे तक अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही नर्स। इस दौरान वार्ड बॉय आकाश सिंह मरीजों को इंजेक्शन लगाने और ब्लड सैंपल लेने का काम कर रहा था। हैरानी की बात यह है कि जब वार्ड बॉय से इस लापरवाही के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने पिता के अनुभव के आधार पर यह काम करता है। आकाश सिंह के अनुसार, उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे और उसी से सीखा ज्ञान वह मरीजों पर आजमा रहा है।
Delhi Election 2025: केजरीवाल के खिलाफ इस बड़े नेता को उतार सकती है BJP, चर्चा में ये नाम आगे
यह घटना स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों की अनुपस्थिति न केवल प्रशासनिक खामियों को दर्शाती है, बल्कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ भी करती है। सवाल यह उठता है कि सरकारी अस्पताल में अगर वार्ड बॉय इलाज करेगा तो डॉक्टर और नर्सों की भूमिका क्या रह जाती है? इस मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई के संकेत दिए हैं। अपर कलेक्टर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। लेकिन यह सवाल बना रहता है कि इस तरह की लापरवाहियों को कैसे रोका जाए ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.