ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / CG Politics: 'द साबरमती रिपोर्ट' को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'सच्चाई को छुपाया …'

CG Politics: 'द साबरमती रिपोर्ट' को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'सच्चाई को छुपाया …'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 20, 2024, 6:00 pm IST
ADVERTISEMENT
CG Politics: 'द साबरमती रिपोर्ट' को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'सच्चाई को छुपाया …'

India News CG(इंडिया न्यूज),CG Politics: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। इस पर राज्य में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म के जरिए सच्चाई को नहीं छिपाया जा सकता। पूरा देश जानता है कि गोधरा कांड के पीछे कौन था।

नीचे खड़ी थी कार और तभी बंदर ने… उसके बाद मालिक को लग गया लाखों का चूना, वीडियो देख नहीं रूक पाएंगे हंसी

फिल्म के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा?

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सच को उजागर करने का एक बेहद सराहनीय और प्रभावी प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थों के लिए छिपाने की कोशिश की गई। यह फिल्म मौजूदा व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है, जिसने झूठी कहानियां फैलाकर सच्चाई को दबाने की निंदनीय कोशिश की। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ पेश करती है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।

कांग्रेस ने फिल्म को टैक्स फ्री करने पर घेरा

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को टैक्स फ्री करने पर विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि फिल्म बनाकर इतिहास की सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता, उसे नकारा नहीं जा सकता। पूरा देश जानता है कि गोधरा में क्या हुआ था, गोधरा कांड के पीछे कौन था। देश यह भी जानता है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने राजधर्म की बात किससे की थी।

उन्होंने कहा कि अब साबरमती पिक्चर्स के माध्यम से टैक्स में छूट देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है। अगर टैक्स का पैसा आता तो राज्य का विकास होता। राज्य को जो टैक्स मिलता है, उससे उसका विकास होता है। इसमें जनता का हक है। किसी खास नेता की छवि चमकाने के लिए इस तरह से टैक्स फ्री करना गलत है।

पति ने अपनी पत्नी को दोस्त के कर दिया हवाले, फिर नशे की हालत में महिला के साथ हैवानियत की सारी हदें हुई पार, पूरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगा जमीन

Tags:

Chhattisgarh GovernmentCongressIndia News CGThe Sabarmati ReportVishnu Deo sai

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT