India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए बीजेपी नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर तोयनार थाना क्षेत्र में हुई।
भाजपा की सहकारी सेल समिति के संयोजक तिरूपति कतला की शुक्रवार रात उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह तोयनार गांव में एक शादी समारोह से बाहर आ रहे थे। करीब नौ बजे चार नक्सली ग्रामीण वेश में आये और भाजपा नेता की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उसके सीने पर भी चाकू से वार किया और वहां से भाग गया।
घायल अवस्था में तिरूपति कटला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीजापुर निवासी तिरूपति कटला करीब 20 साल से अपने पैतृक गांव तोयनार में राशन दुकान चलाते थे।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर भी हमला हुआ
पूर्व मंत्री और बीजापुर से विधायक महेश गागड़ा पर भी नक्सलियों ने हमला किया है। हालांकि, वह बच गए और कहा, चुनावी साल में नक्सली बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं और उनकी हत्या कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी नेताओं की हत्या कर दी गई और बीजेपी को प्रचार करने से रोका गया। अब लोकसभा चुनाव से पहले इस तरह के हमले कर डर का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है।”
ये भी पढ़ें-
- Google Removes Apps: सर्विस विवाद मामले में Google ने भारतीय मैट्रिमोनी ऐप्स को प्लेस्टोर से हटाया
- Banshidhar Tobacco Company Raid: तंबाकू कारोबारी के घर छापा, करोड़ों की नकदी जब्त, मिलीं कई ल्कजरी कारों का कलेक्शन