ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh Deputy CM Name: अरुण साव और विजय शर्मा को मिला डिप्टी सीएम पद, रमन सिंह बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

Chhattisgarh Deputy CM Name: अरुण साव और विजय शर्मा को मिला डिप्टी सीएम पद, रमन सिंह बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : December 10, 2023, 7:00 pm IST
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Deputy CM Name: अरुण साव और विजय शर्मा को मिला डिप्टी सीएम पद, रमन सिंह बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

Chhattisgarh Deputy CM Name

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Deputy CM Name: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद प्रदेश को अपना मुख्यिा मिल गया है। सीएम पद पर विष्णुदेव साय को बिठाया गया है। वहीं डिप्टी सीएम के रुप में अरुण साव और विजय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा।

  • विजय शर्मा ने 39, 592 वोटों से मोहम्मद अकबर को हराया
  • अरुण साव ने थानेश्वर साहू को 45891 वोटों से हराया

आदिवासी नेताओं पर बीजेपी की नजर 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए बीजेपी ने आदिवासी नेता का चुनाव किया है। वहीं ओबीसी वोट बैंक को देखते हुए अरुण साव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। साथ ही कर्वधा से बीजेपी विधायक विजय शर्मा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। इस विधानसभा चुनाव में विजय शर्मा ने 39, 592 वोटों के अंतर से मंत्री मोहम्मद अकबर को हराया था। इन्हे पहली बार विधायक बनाया गया है।

किसने किसे हराया 

अरुण साव ने चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को 45891 वोटों से हराया है। फिलहाल वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर है। उन्हें यह जिम्मेदारी पिछले साल अगस्त महीने में दी गई थी। उससे पहले विष्णु देव ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई थी। उरुण साव को भी पहली बार विधायक निर्वाचित किया गया है। वहीं रमन सिंह की बात करें तो उन्होंने तीन बार सीएम पद संभाला है। उनके इस अनुभव को देखते हुए असेंबली स्पीकर का पद दिया गया है। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ को अपनी सरकार मिल गई है। अभी भी अन्य दो राज्यों में सीएम पद को लेकर सस्पेंस जारी है।

Also Read:

Tags:

arun saochhattisgarh hindi newschhattisgarh new cmChhattisgarh NewsChhattisgarh PoliticsRAMAN SINGHVishnu Deo saiछत्तीसगढ़ न्यूजबीजेपीरमन सिंह

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT