संबंधित खबरें
चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान बने रायगढ़ से BJP के उम्मीदवार, पिछले 29 सालों से पार्टी के कार्यकर्ता
ठंड का एहसास, छत्तीसगढ़ का मौसम रहेगा साफ, जाने पूरा मौसम का हाल
रायपुर में कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के लिए मेयर प्रत्याशियों की जारी की सूची, प्रत्याशियों का हुआ चयन
1 करोड़ के इनामी नक्सली का अंतिम संस्कार, आखिर क्यों लोगों ने एक गैंगस्टर को गाजे बाजे के साथ दी अंतिम विदाई ?
दो पत्नियां एक साजिश, पति की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए रची खौफनाक प्लान , जानिए कातिल पत्नी का भयानक सच
पद्मश्री के लिए नामित पंडीराम मंडावी, आदिवासी कला के संरक्षक, जाने क्या है इन की उपलब्धियां
India News (इंडिया न्युज) Ajay Rai,कोरबा/छत्तीसगढ़ : हरदी बाजार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सराईसिंगार चौक में स्थानीय नागरिकों ने चक्का जाम आंदोलन किया। ग्राम हरदीबाजार से दीपका खदान को जोड़ने वाली बाई–पास सड़क की जर्जर स्थिति और तत्काल सुधार को लेकर स्थानीय ग्रामीण और भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अगवाई में चक्काजाम किया गया हैं।
इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 तक आंदोलनकारियों ने चक्का जाम किया। आंदोलनकारियों की माने तो खराब सड़क पर भारी वाहनों के दबाव से आए दिन सड़क हादसे घटित होते है। जिसके लिए सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा यह एक मात्र सड़क है जिससे हरदीबाजार से दीपका या कोरबा शहर जाया जाता है लेकिन थोड़ी देर भी भारी वाहनों के जाम लगने से घंटो तक इंतजार करना पड़ता है।
इस समस्या को लेकर कई दफा एसईसीएल प्रबंधन प्रशासन को अवगत भी कराया गया है।
बावजूद एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन मौन है,जिसको लेकर वे चक्का जाम करने को लेकर मजबूर है
और आज भाजपा बैनर तले वे आंदोलन के लिए मजबूर है।
बहरहाल एसईसीएल प्रबंधन व हरदी बाजार तहसीलदार के आश्वासन के लगभग तीन घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। इस दौरान उपस्थित मनोज शर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा राजेश यादव, जिला मंत्री युवा मोर्चा पंकज धुरूवा, नंदलाल पटेल, कौशल पटेल, बजरंग यादव, सहित महिलाएं पुरुष व आम जनता इस चक्का जाम में शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा को लेकर दीपका थाना एवं हरदी बाजार थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि कोई जनहानि ना हो।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.