ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: राज्य की पहली महिला अग्निवीर बनी हिशा बघेल, परिवार में खुशी के आंसू

छत्तीसगढ़: राज्य की पहली महिला अग्निवीर बनी हिशा बघेल, परिवार में खुशी के आंसू

BY: Suman Saurabh • LAST UPDATED : January 7, 2023, 9:32 am IST
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़: राज्य की पहली महिला अग्निवीर बनी हिशा बघेल, परिवार में खुशी के आंसू

Hisha Baghel became the first woman Agniveer

दुर्ग, छत्तीसगढ़। Hisha Baghel became the first woman Agniveer: हिशा बघेल को छत्तीसगढ़ का पहला महिला अग्निवीर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। हिशा का चयन नेवी के लिए किया गया है। वह फिलहाल ओडिशा के चिल्का में इंडियन नेवी से सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट का प्रशिक्षण ले रही हैं। उनकी यह ट्रेनिंग मार्च तक चलेगी। जिसके बाद देश की सुरक्षा के लिए तैयार हो जाएगी।

भारतीय नौसेना में अग्निवीर योजना के तहत कुल 560 पदों पर लड़कियों की भर्ती होनी थी। इसमें पहले चरण में 200 लड़कियों का चयन किया गया,  जिसमें हिषा बघेल भी शामिल है। वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर के रूप में मेरिट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर चयनित हुई है।

परिवार व गांव में खुशी का माहौल 

हिषा बघेल के अग्निवीर योजना के तहत चयन होने के बाद उनके गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने बातचीत के दौरान कहा है कि ‘वह बचपन से ही काफी मेहनती थी। अपने घरों में हाथ बंटाने के साथ प्रत्येक दिन स्कूल जाया करती थी। जल्दी सुबह जगकर वह दौड़ा व व्यायाम किया करती। गांव की कई लड़कियां ने हिषा को देखकर व्यायाम व फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया है। हिषा अब हमारे गांव के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है’।

हिषा की मां सती बघेल ने कहा है “कि हिषा काफी मेहनती थी। उनके पिताजी पिछले 11 साल से कैंसर से जूझ रहें हैं। लेकिन फिर भी हमलोगों ने हिषा के शिक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होने दी। उनके पिता ने हिषा को पढ़ाने के लिए जमीन व ऑटो भी बेच दिया जिससे हमलोगों का जीवन यापन हो रहा था। हिषा का अग्निवीर में चयन होने के बाद परिवार में काफी खुशी है।”

Tags:

Chhattisgarh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT