होम / छत्तीसगढ़ / निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 30 से ज्यादा मजदूर दबे, कई के मौत की आशंका, बचाव कार्य जारी

निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 30 से ज्यादा मजदूर दबे, कई के मौत की आशंका, बचाव कार्य जारी

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 10, 2025, 12:42 pm IST
ADVERTISEMENT
निर्माणाधीन प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ा हादसा, 30 से ज्यादा मजदूर दबे, कई के मौत की आशंका, बचाव कार्य जारी

Chhattisgarh Mungeli Accident

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Mungeli Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 9 जनवरी को स्टील प्लांटमें चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में चिमनी के नीचे कई मजदूर दब गए। प्रशासन अब तक दबे हुए मजदूरों को निकालने में लगा हुआ है। 2 मजदूरों को घायल अवस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दबे मजदूरों को निकालना शुरू किया।

Fake Currency: बिहार में फैले 500 रुपये के नकली नोट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, जानें फेक नोटों को पहचानने के सरल तरीके

घायलों को पहुंचाया अस्पतला

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के एक स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से दो मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में 9 जनवरी की दोपहर यह हादसा हुआ था। निर्माणाधीन चिमनी गिरने से मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंकाजताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है।

Delhi Police: इंस्टाग्राम रील ने खोला हत्या का राज! 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा आरोपियों को

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक दो घायल श्रमिकों को बचाकर बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के मलबे में कई और श्रमिक फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Uttarakhand: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! जानें कितने रूपये महीना मिलगी पेंशन

CM ने जताया घटना पर दुख

CM विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना की दुखद खबर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए उच्च अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मौके पर युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है। मैं भगवान से मलबे में दबे श्रमिकों की सुरक्षा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

भूपेश बघेल ने जताया दुख

मुंगेली जिले में 9 जनवरी को स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से बड़ा हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। भूपेश बघेल ने पोस्ट में लिखा कि मुंगेली जिले के एक स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य दें। मलबे में दबे हुए मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 कांग्रेस ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुंगेली में स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से मजदूरों की मौत की हृदय विदारक खबर बेहद दुखद है। हम दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि राहत और बचाव कार्य जल्द पूरा हो।

पौष पुत्रदा एकादशी आज, घर के मुख्य द्वार पर कर दिया ये काम तो चमकेंगे भाग्य, नही किया ऐसा तो हो सकता है अशुभ!

दीपक बैज ने भी जताया दुख

इस बीच, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मुंगेली में स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से मजदूरों की मौत का दुखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मैं चिमनी में फंसे मजदूरों की कुशलता और घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।

Tags:

Chhattisgarh Mungeli Accident

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT