होम / छत्तीसगढ़ / सुकमा-बीजापुर की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का घेरा, सुबह से मुठभेड़ जारी

सुकमा-बीजापुर की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का घेरा, सुबह से मुठभेड़ जारी

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 9, 2025, 1:18 pm IST
ADVERTISEMENT
सुकमा-बीजापुर की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का घेरा, सुबह से मुठभेड़ जारी

सुकमा-बीजापुर की सीमा पर सुरक्षाबलों ने  नक्सलियों का घेरा, सुबह से मुठभेड़ जारी

India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार की सुबह से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ सुकमा और बीजापुर की सीमा पर स्थित जंगलों में हो रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई नक्सल विरोधी संयुक्त ऑपरेशन के तहत की जा रही है, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा यूनिट के जवान शामिल हैं।

जंगल में छिपे नक्सलियों पर शिकंजा

सुबह के समय सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों की पहचान करते हुए उन्हें घेर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों की सतर्कता और रणनीति से नक्सलियों को लगातार जवाब देना पड़ रहा है।

राजस्थान सरकार ने SI भर्ती रद्द करने से किया इनकार, HC में जवाब  किया पेश, कहा- 40 ट्रेनी को… 

आईईडी बरामद कर किया गया डिफ्यूज

बीजापुर जिले के मुरडांडा गांव में राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन ने एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए। इन आईईडी को खाली बीयर की बोतलों में तैयार किया गया था और विस्फोट की साजिश रची गई थी। सुरक्षाबलों ने इसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।

हालिया हमले में 8 जवानों की शहादत

यह मुठभेड़ 6 जनवरी को कुटरू के पास हुए आईईडी हमले के कुछ ही दिनों बाद हो रही है, जिसमें नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाकर विस्फोट किया था। इस हमले में एक चालक सहित 8 जवान शहीद हो गए थे। उस समय सुरक्षाकर्मी एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे। सुकमा और बीजापुर के जंगलों में लगातार जारी इस मुठभेड़ से यह साफ है कि सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं और उनकी साजिशों को नाकाम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। स्थिति पर नजर बनाए रखने के साथ ही ऑपरेशन को सफल बनाने की दिशा में जवान जुटे हुए हैं।

संभल की घटनाओं की जांच को लेकर राजनीतिक बयानबाजी में तेजी! BJP-SP में तकरार

Tags:

Chhattisgarh Naxal Encounter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT