India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Vishwakarma, Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिग्गजो के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आरंभ हो गया है, मंगलवार को घोर नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत की, खास बात ये रही कि इस परिवर्तन यात्रा के रथ पर पंद्रह साल मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल इस रथ पर सवार रहे, ख़ास बात ये रही कि इस परिवर्तन यात्रा के लिए भाजपा ने छत्तीसगढ़िया नारा दिया, ‘अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो (और नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे).’ वहीं कांग्रेस ने इस परिवर्तन यात्रा को नकारते हुए कहा छत्तीसगढ़ में कई क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं ऐसे में भाजपा को कैसा परिवर्तन चाहिए? इस कार्यक्रम में भाजपा के चाणक्य और केंद्र की सत्ता में नंबर दो पर आसीन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नहीं पहुंचने को लेकर भी जमकर निशाना साधा है।

कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी निकले नही थे अमित शाह

वहीं अमित शाह के दौरे के लेकर कार्यक्रम में ख़ूब चर्चा हुई बताया गया कि गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी बंगले मे ही थे वे निकले ही नही। इधर सूचना आई कि अब स्मृति ईरानी दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ है। भीड़ को लगातार स्थानीय नेता संबोधित कर रहे हैं। दोपहर बारह बजे तक केंद्रीय गृहमंत्री के रवाना होने की सूचना नहीं मिली तो सुगबुगाहट शुरू हुई। अभी भी कार्यक्रम स्थल पर अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा था। बताया जा रहाथा कि किसी बड़े चेहरे के साथ परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कराने के लिए अंतिम समय में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नाम पर मुहर लगी। इसके बाद एटीसी से क्लियरेंस लिया गया, स्मृति आई और जगदलपुर एयरपोर्ट से ही लौट गई, आखिर वो शामिल क्यो नही हुई, ये भी बड़ा सवाल है।

बघेल सरकार ने पूरे पांच साल किया भ्रष्टाचार

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने पूरे पांच साल भ्रष्टाचार ही किया है, उन्होंने कहा, “यह हम नहीं ईडी कह रही है। चावल, शराब, कोयला, डीएमएफ,गौठान समेत घोटाला ही घोटाला किया है. 2003 में बस्तर की सबसे बड़ी समस्या चार,चिरौंजी, गोंद और वनोपज के बदले नमक दिया जाता था, नमक कोई छोटा मुद्दा नहीं है, यह बस्तर के स्वाभिमान से जुड़ा मामला है। कोदो-कुटकी,पेज से गुजारा करने वालों को 1 रुपये किलो में चावल, मुफ्त नमक देने का काम भाजपा ने किया। तेंदूपत्ता बोनस 1280 करोड़ रुपये दिया, चरण पादुका दिया, यह सब भूपेश सरकार ने बंद कर दिया।

भूपेश सरकार ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास से किया वंचित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि दंतेवाड़ा की जनता जिसको कुर्सी पर बैठा सकती है, उसे कुर्सी से उतारना भी आता है। भूपेश बघेल और बस्तर के 12 विधायक गरीब एससी-एसटी और ओबीसी के लोगों को लूटने का काम कर रही है। बस्तर में मौतें हो रही है, टार्गेट किलिंग हो रही है. युवा, किसान, मजदूर, महिलाओं के साथ कांग्रेस सरकार धोखा कर रही है, छल कर रही है। साव ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित कर दिया, युवाओं को नौकरी चाहिए, बस्तर को बिजली, पानी, सड़क चाहिए।

गंगाजल की कसम खाकर 36 वादे निभाने का लिया संकल्प

उन्होंने दावा किया कि यह सब भाजपा की सरकार ही दे सकती है, सभी कह रहें हैं 2024 में मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे. डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस सरकार को भगाकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि बस्तर और छत्तीसगढ़ की सेवा करने के लिए कांग्रेस को जनता ने मौका दिया, गंगाजल की कसम खाकर 36 वादा निभाने का संकल्प लिया। अब घोषणा पर बात तक नहीं करना चाहते।

यात्रा शुरु होने से पहले जनता ने नकारा

कांग्रेस भाजपा पर चुटकी ले रही है कहा अमित शाह का दौरा रद्द होने को लेकर भी उन्होंने तंज कसा, उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले थे। लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने अपना दौरा स्थगित कर दिया। भीड़ नहीं होने की वजह से उन्हें अपना कार्यक्रम रद करना पड़ा, अमित शाह इसलिए नहीं आए क्योंकि उनकी यात्रा शुरु होने से पहले ही उसे जनता ने नकार दिया। भीड़ नहीं जुटी इसलिये अमित शाह परिवर्तन यात्रा में बस्तर नहीं आए।

परिणाम क्या आएगा इंतजार करना होगा

पहले गृह मंत्री अमित शाह फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का छत्तीसगढ़ परिवर्तन यात्रा में शामिल नही होना ये एक राज है जिसको जानने की जिज्ञासा सबके अंदर है जो कब दूर होगी ये तो पता नही पर इस सवाल के साथ आखिर यात्रा शुरु हो गई है, इसका परिणाम क्या आएगा इसके लिए इंतजार करना होगा।

Also Read: