India News ( इंडिया न्यूज़ ), Chhattisgarh News: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर करीब 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
विधायक दल की बैठक आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज बैठक होगी। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में दोपहर 2 बजे बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक समेत छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी शामिल होंगे।
भूपेश बघेल का नाम चर्चा में
इस बैठक में कांग्रेस अपने विधायक दल की नेता चुन सकते हैं। प्रतिपक्ष के नाम का एलान हो सकता है। मजबूत नेता प्रतिपक्ष के लिए भूपेश बघेल का नाम चर्चा में है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में ऐसे बड़े चार नाम सामने आ रहे हैं। जो विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे पहले नाम निवर्तमान भूपेश बघेल का नाम है। वहीं चरणदास महंत, उमेश पटेल और कवासी लखमा का नाम भी है।
अन्य नेता को यह पद
पिछली बार तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह ने वर्ष 2018 में चुनाव हारने के बाद नेता प्रतिपक्ष नहीं बने। डॉ. रमन सिंह विधायक के रूप में ही अपनी सेवाएं दी थीं। अब यह देखा जाएगा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहेंगे या फिर पार्टी के किसी अन्य नेता को यह पद देंगे।
ये भी पढ़े:
- Disha Salian Death Case: सुशांत की मैनेजर के मौत के मामले पर राज्य ने विशेष जांच के दिए आदेश, पूरे मामले को होगा खुलासा
- Israel-Hamas War: नेतन्याहू के विरोध में बोले बाइडन, युद्ध रणनीति को लेकर कही ये बात