होम / छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh News: जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने की बड़ी सफलता हासिल , 7 नक्सलियों को किया ढ़ेर

Chhattisgarh News: जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने की बड़ी सफलता हासिल , 7 नक्सलियों को किया ढ़ेर

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : December 15, 2024, 10:03 am IST
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh News: जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने की बड़ी सफलता हासिल , 7 नक्सलियों को किया ढ़ेर

Chhattisgarh News

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला बल, कोबरा 201 और सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के संयुक्त ऑपरेशन में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

घेराबंदी कर की गई कार्रवाई

सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की और सुनियोजित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। नक्सलियों को भागने का कोई मौका नहीं मिला, और सुरक्षाबलों ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

CG Weather Update: सर्द हवाओं ने मचाया हड़कंप, तापमान में दर्ज हुई तेजी से गिरावट

बरामद हुआ विस्फोटक और अन्य सामग्री

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों को शक है कि ये सामग्री किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी। इस बरामदगी से सुरक्षाबलों को नक्सलियों की योजनाओं को विफल करने में बड़ी मदद मिली है। सुकमा जिले का जगरगुंडा इलाका नक्सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसके साथ ही, इस ऑपरेशन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

स्थानीय जनता ने की सराहना

सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से स्थानीय जनता ने राहत महसूस की है। नक्सलियों के आतंक से जूझ रहे ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसे कदम उठाकर इलाके में शांति बहाल की जाएगी। यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि नक्सल विरोधी अभियानों की सफलता का भी संकेत देती है।

Uttarakhand Weather Update: ठंड का प्रकोप तेजी से जारी, 6 इंच तक जमी बर्फ, जाने कैसी रहेगी मौसम में हलचल

Tags:

Chhattisgarh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT