होम / Chhattisgarh News: कवर्धा में हुए हिंसा पर बढ़ा तनाव! कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ बंद की घोषणा

Chhattisgarh News: कवर्धा में हुए हिंसा पर बढ़ा तनाव! कांग्रेस ने की छत्तीसगढ़ बंद की घोषणा

Anjali Singh • LAST UPDATED : September 21, 2024, 1:01 pm IST

Congress announced Chhattisgarh bandh over Kawardha Violence

India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: कवर्धा में हाल ही में हुई हिंसा और 3 मौत के बाद से तनाव बढ़ता जा रहा है। इस घटना ने राजनीतिक माहौल को भी गरमा दिया है। कांग्रेस ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान कर दिया है और गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग जोर पकड़ रही है।

Read More: Rajasthan News: फंदे से लटकता हुआ मिला छात्रा का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

जानें पूरा मामला

पिछले 5 दिनों में कवर्धा में एक मौत और आगजनी की घटनाओं ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। कांग्रेस ने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे हैं और राज्य की सुरक्षा पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। कवर्धा के लोहारडीह इलाके में दिनदहाड़े युवक कचरू की हत्या के बाद जमकर बवाल मच गया था। इस हत्या के आरोप रघुनाथ साहू पर लगे थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसके घर पर हमला कर दिया। पहले घर पर पत्थरबाजी की गई, फिर रघुनाथ साहू को जिंदा जलाने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक इस हिंसक घटना के बाद पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक आरोपी, प्रशांत साहू, की जेल में मौत हो गई।

माहौल में बढ़ा तनाव

इस घटना से और भी बवाल मच गया, और कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि जेल में बंद लोगों की हालत बिगड़ रही है और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। बता दें कि कांग्रेस ने 21 सितंबर को प्रदेश बंद का ऐलान करते हुए कहा है कि जब तक गृह मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। इस मामले ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मचा दी है और सरकार पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस लगातार गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांग रही है, वहीं पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में, छत्तीसगढ़ का राजनीतिक माहौल इस घटना के बाद और भी तनावपूर्ण हो गया है, और आने वाले दिनों में इसके और गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Read More: Tirupati Prasad News: तिरुपति प्रसाद मामले में सियासी पारा हाई! जानें KC त्यागी की प्रतिक्रिया

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT