India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ राजमार्ग पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे 10 लोगों में से 3 बच्चों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार को यात्रियों से भरे एक ट्रक ने राजमार्ग पर खड़ी एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें दस लोगों की मौत हो गई। ये दिल दहलाने वाली घटना छत्तीसगढ़ से सामने आ रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इस घटना के बारे में..

Bengaluru Weather: बेंगलुरु में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार- indianews

छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ में हाईवे पर ट्रक ने खड़ी कार को टक्कर मार दी जिससे दस जानें चली गई और कुछ लगो घायल हो गए हादसे में पांच महिलाओं, तीन बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई, इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। जांच के बाद पता चला कि हादसे के वक्त पीड़ित पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे और फिर एक अकल्पनीय दुर्घटना हो गई।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रविवार को एक ट्रक ने हाईवे पर खड़ी कार को टक्कर मार दी, जिससे 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। 23 लोगों को चोटें भी आईं, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया।

Lok Sabha Election: अमेठी की जनता के बीच स्कूटी से पहुंची स्मृति ईरानी, यहां देखें वीडियो-Indianews

दिल दहलाने वाला हादसा

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित, पथर्रा गांव के मूल निवासी, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। जिला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की जांच की जिसके बाद कुछ घायल पीड़ितों से जानकारी इकट्ठा हुई। ये हादसा काफी दिस दहलाने वाले था जिससे पूरा इलाका सहम चुका है। अभी इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है।