ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh: चुनावी गलियारे में छत्तीसगढ़ की राजनीति में जबरदस्त टकराव, लोकसभा सांसद रेणुका सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Chhattisgarh: चुनावी गलियारे में छत्तीसगढ़ की राजनीति में जबरदस्त टकराव, लोकसभा सांसद रेणुका सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : July 24, 2023, 1:55 am IST
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh: चुनावी गलियारे में छत्तीसगढ़ की राजनीति में जबरदस्त टकराव, लोकसभा सांसद रेणुका सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

Chhattisgarh

India News(इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: ये साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी व्यस्त रहा और रहने वाला है। क्योंकि, अभी जितने राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए है उतने और होने है। मुख्य रूप से सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर है। वहीं छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजनीति में इस विधानसभा चुनाव को लेकर अच्छी खासी गर्माहट देखने को मिल रही है।

राज्य में अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है- रेणुका सिंह

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की राजनीति में गर्माहट को बरकरार रखते हुए भाजपा के सरगुजा से लोकसभा सांसद और केन्द्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बता दें कि, लोकसभा सांसाद ने कहा कि, राज्य सरकार के संरक्षण में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसलिए लगातार प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई हो रही है। कई अधिकारी जेल में है और कइयों से लगातार पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंची थीं।

छत्तीसगढ़ सरकार माफिया से घिरी- रेणुका सिंह(Chhattisgarh)

बता दें कि, बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से माफिया से घिरी हुई है। अरपा नदी के संरक्षण का नारा देकर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई। अरपा विकास प्राधिकरण बनाया, लेकिन सरकार और संगठन में बैठे लोग अवैध उत्खनन करने में लगे हुए हैं। नदी में डूबने से बच्चों की मौत मामले में सरकार को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है। इससे आगे रेणुका सिंह ने कहा कि, सरकार से जुड़े हुए लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ में माफिया राज चलाया जा रहा है। कहा कि, कांग्रेस सत्ता पाने के बाद जनता के साथ और जनता के लिए काम करने के बजाए खुद के लिए काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता ही कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी करते नजर आते हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

bilaspur newsBilaspur-Chhattisgarh Hindi Samachar:Bilaspur-Chhattisgarh News in Hindichhattisgarh bjpchhattisgarh congressChhattisgarh ElectionChhattisgarh Election 2023Chhattisgarh NewsElection 2023Latest Bilaspur-Chhattisgarh News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT