होम / छत्तीसगढ़ / CM विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में हुए शामिल, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद..

CM विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में हुए शामिल, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद..

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : January 9, 2025, 8:04 pm IST
ADVERTISEMENT
CM विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में हुए शामिल, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद..

Chhattisgarh News

 India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News:  प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर के चकरभाठा में पूज्य सिंधु समाज द्वारा आयोजित चालिहा महोत्सव में शामिल हुए, उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया।

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि…

पूज्य सिंधु अमरनाथ आश्रम के संत सांईलाल का भी नमन एवं अभिनंदन किया. स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उत्सव में शामिल हुए.. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध एवं सेवाभावी होते है.. अधिकांश समय वे समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं, अपने पुरूषार्थ के बल पर वे देश में अच्छा मुकाम हासिल किये हैं.

महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु..

उन्होंने समाज की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कामना की, मुख्यमंत्री ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि, सिंधी समाज ने देश के विभाजन की विभीषिका को झेला है, अनेक कष्ट उठाए, इसके बावजूद वे हार नहीं माने और अपनी जीवटता एवं आपसी सहयोग की बदौलत तरक्की के रास्ते पर चल पड़े हैं.. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी पाकिस्तान में बहुत से सिंधी लोग निवासरत हैं। प्रताड़ना अथवा अन्य किसी कारण से वे भारत आना चाहते हैं, तो भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया है। इसका फायदा उठाकर सैकड़ों लोग भारत आ रहेे हैं.. उन्होंने कहा कि महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते है उनकी सेवा भाव देखने योग्य होती है.. इस अवसर पर बिलासपुर सहित आस-पास के शहरों से बड़ी संख्या में सिंधी समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहें.

2024 में देश के कई हिस्सों में हुए तिरुपति मंदिर जैसे भीषण हादसे, गंवाई कई लोगों ने जिंदगी, चौंका देंगे आंकड़े

 

Tags:

Chhattisgarh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT