- करोड़ों का कैश और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
इंडिया न्यूज, रायपुर, (ED Rain In Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी आज भी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी सहित कुछ सीनियर अधिकारियों के अलावा व्यापारियों के घरों की तलाशी ली जा रही है। कल भी दिनभर छापेमारी जारी रही। इसके बाद आज सुबह फिर छापे की कार्रवाई शुरू की गई। अब तक चार करोड़ की नगदी और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
करोड़ों रुपए के आभूषण भी बरामद, पहले आयकर भी कर चुका है रेड
ईडी के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों व कारोबारियों के ठिकानों को अब खंगाला जा रहा है उनके यहां पहले आयकर विभाग भी दबिश दे चुका है। आज राजधानी रायपुर के अलावा रायगढ़, दुर्ग व महासमुंद सहित कई स्थानों पर ईडी ने छापा मारा है। चार करोड़ कैश की बरामदगी कल शाम तक हो चुकी थी। करोड़ों रुपए के आभूषण भी छापों के दौरान बरामद किए गए हैं।
कल के बजाय आज बड़ी कार्रवाई उम्मीद
सूत्रों ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि नगदी व अन्य दस्तावेज और आभूषण कहां से बरामद हुए हैं। ऐसा अंदाजा है कि ईडी की टीमों ने छापेमारी में बहुत कुछ बरामद किया है। दिल्ली से भी अफसर कल शाम रायपुर पहुंचे थे। छापे की कार्रवाई दिल्ली से सीनियर अफसर ही कर रहे हैं। शांति कायम रहे, इस मकसद से ईडी ने सीआरपीएफ से अतिरिक्त बल की मांग भी की है। आज ईडी द्वारा कल से बड़ी कार्रवाई किए जाने की उम्मीद है।
सुबह पांच बजे से इन लोगों के ठिकानों पर चल रही रेड
जानकारी के अनुसार आज सुबह पांच बजे से ईडी की दर्जनभर टीम अधिकारियों व कारोबारियों के ठिकानों पर रेड कर रही है। महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी, अग्नि चंद्राकर, माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्य के रायपुर स्थित आवास पर, रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों, दुर्ग में मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया और रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के आवास पर ईडी छापे की कार्रवाई कर रही है। पहले हुई छापेमारी के दौरान सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया के घर से बड़ी मात्रा में करीब 200 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति सामने आई थी।
ये भी पढ़े : ‘महाकाल लोक’ देश को समर्पित, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतीकात्मक रूप से उज्जैन में किया ‘शिवलिंग’ का अनावरण