संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी! न फेरे न मंगलसूत्र संविधान की शपथ लेकर विवाह के बंधन में बंधे दूल्हा -दुल्हन, वजह चौंकाने वाली है
छत्तीसगढ़ में सरकार से ‘सनी लियोनी’ और ‘जॉनी सिंस’ को मिले 1000-1000 रुपए ?
Chhattisgarh News: 12 साल के छात्र का कमाल देख उड़ जाएंगे होश, बंध आंखों से पढ़ता है किताब
Chhattisgarh News: सुरक्षाबल को मिली बड़ी कामयाबी, 1 महिला समेत 5 नक्सली गिरफ्तार, लाखों का था इनाम
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में ठंड से मिली हल्की राहत, कोहरे का असर जारी
बस्तर में भीषण सड़क हादसा 4 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
India News (इंडिया न्यूज),Elephant In Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों की आंकड़ो में इजाफा हुआ है। रायगढ़ और धरमजयगढ़ दोनों वनमंडलो में इन दिनों 124 हाथी अलग-अलग दल में घूम रहे है। जिससे हाथी के चलते ग्रामीणों में डर का माहौल है। हाथियों का खौफ ऐसा है कि कई गांव वाले रातभर जगने पर मजबूर हो चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग रेंज में इन दिनों जहां 69 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें बायसी में 05 हाथी, कुमरता में 12 हाथी, लमडांड में 21 हाथी, हाटी में 20 हाथी के अलावा अलग-अलग रेंज में हाथी की मौजूदगी है। इसी तरह रायगढ़ वन मंडल के भी 55 हाथी विचरण कर रहे है। जिसमें पडिगांव में 02 हाथी, बंगुरसिया पश्चिम में 10 हाथी, छोटे पण्डरमुडा में 14 हाथी के अलावा घरघोड़ा के कया में सर्वाधिक 29 हाथी विचरण कर रहे हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात रायगढ़ जिले के जंगलों में घूमने वाले जंगली हाथियों ने एक ही रात में 20 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें क्रोन्धा में 02 किसानों की धान की फसल, बरतापाली में 13 किसानों की फसल, मेढरमार में 01 किसान की फसल, जमबीरा, सोखामुडा में 02 किसानों की धान की फसल, हाटी और पुरूंगा में भी 02 किसानों की धान की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है।
हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से गांव में हाथियों की मौजूदगी के चलते कभी उनके घरों को तो कभी उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। रात के समय हाथी के गांव में आते ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है जिससे डर और अधिक बढ़ जाता है। एक जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित बंगुरसिया गांव में इन दिनों हर दूसरे से तीसरे दिन सड़क किनारे हाथी आ जाने इस रस्ते में गाड़ी के पहिये पूरी तरह से रुक जा रहे हैं। वहीं कुछ राहगिर हाथी को देखने उमड़ रहे हैं। गावं वाले बताते हैं कि शाम के समय इस रस्ते पर आना-जाना करने में उन्हें डर लगता हैं।
हाथी वाले क्षेत्र में वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र समूह के सदस्यों के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर सबको जानकारी दी की हाथियों से सावधानी बरतते हुए जंगल नही जाने की सलाह दी जाती है। साथ ही साथ गांव में हाथी आने पर उससे दूरी बनाये रखने की भी अपील की गई है, ताकि क्षेत्र में किसी जनहानि की घटना न हो।
Also Read: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.