होम / छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक हाथी ने मचाया कोहराम, तीन घरों और स्कूल को किया तबाह।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक हाथी ने मचाया कोहराम, तीन घरों और स्कूल को किया तबाह।

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : August 25, 2022, 6:30 pm IST
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक हाथी ने मचाया कोहराम, तीन घरों और स्कूल को किया तबाह।

ELEPHANT

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हाथियों ने मचाया कोहराम मैनपाट वनपरिक्षेत्र में दल से बिछड़े इकलौते हाथी ने आतंक मचा रखा है।बीती रात इस जंगली हाथी ने ग्राम कोटछाल बिलाईढोढी में कहर बरपाते हुए तीन मकानों को तहस नहस कर दिया है। इसके अलावा एक प्राइमरी स्कूल का चैनल गेट तोड़ दिया। हाथी के आतंक से लोग बेहद परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब नौ बजे जंगली हाथी ने बिलाईढोढी बस्ती में प्रवेश किया और तीन मकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर पर रखे अनाजों को निवाला बना कर चट कर दिया. घर के अंदर रखे अन्य जरूरी सामानों को कुचलकर बर्बाद कर दिया।

हाथी के उत्पात से लोग परेशान। 


बस्ती में हाथी के प्रवेश की सूचना पर लोगो में अफरा तफरी मची रही है। लोग जान बचाते हुए बाल बच्चों के साथ भटकते रहे है। वन विभाग लोगो को सतर्क करने के साथ सुरक्षित ठिकाने की ओर ले जाने का प्रयास कर रहा है।घरों को तोड़ने के बाद हाथी ने प्राइमरी स्कूल के चैनल गेट को भी सूंड से धक्का देकर तोड़ दिया। गांव में रातभर उत्पात मचाने के बाद यह हाथी सीतापुर की ओर रवाना हो गया है।

कई इलाकों में हाथी का आतंक।


मैनपाट के रेंजर फेंकू चौबे ने बताया कि हाथियों का दल जशपुर की ओर बढ़ गया है। दल से बिछड़ा एक हाथी मैनपाट क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रहा है।सरगुजा के मैनपाट, लखनपुर और सीतापुर इलाके में अक्सर हाथियों का दल पहुंच जाता है।जो लोगो के मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। यहां आए दिन हाथी किसी न किसी के घर को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहा है।

ये भी पढ़े-Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने फेसबुक और व्हाट्सएप को दिया बड़ा झटका, चुनौती वाली याचिका कर दी खारिज।

Tags:

Chhattisgarhelephantछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT