होम / छत्तीसगढ़ / मुकेश की निर्मम हत्या से नाराज देशभर के पत्रकार, बोले- असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, सुरक्षा कानून लागू करें

मुकेश की निर्मम हत्या से नाराज देशभर के पत्रकार, बोले- असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, सुरक्षा कानून लागू करें

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 6, 2025, 4:19 pm IST
ADVERTISEMENT
मुकेश की निर्मम हत्या से नाराज देशभर के पत्रकार, बोले- असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, सुरक्षा कानून लागू करें

_Mukesh Chandrakar Murder Case

India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Chandrakar Murder Case: बस्तर के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद बस्तर सहित पूरे प्रदेश का पत्रकार आदोलित है। शासन के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों को जल्द सजा दिलाने के लिए प्रदेशभर के पत्रकार मांग कर रहे है, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पत्रकार भी दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने सहित मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 1 करोड़ की मुआवजा राशि और प्रदेशभर के पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून के लागू करने की मांग कर रहे हैं।

8 साल का बच्चा डरावने जंगले में अकेला, जंगली जानवरों की भूख से कैसे बचा…क्या खा-पीकर रहा जिंदा? सुनकर फटी रह जाएंगी आखें

देशभर के पत्रकार कर रहे हैं असुरक्षित महसूस

मुकेश चंद्राकर हत्या को लेकर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पत्रकारों ने आज जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित धरना स्थल लाल बगलें के सामने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद पूरे बस्तर सहित पूरे प्रदेश और देश का पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा है। पत्रकार किसी भी समस्या और मुद्दे को लेकर सिर्फ अपने कलम और कैमरे के माध्यम शोषित पीड़ितों की आवाज सहित भ्रष्टाचार की आवाज उठाता है और जब उसकी यह आवाज भ्रष्टाचारियों को नागवार गुजरती है तो उसकी आवाज को दबाने के लिए मुकेश चंद्राकर जैसे पत्रकार की हत्या कर दी जाती हैं।

जोधपुर में गौवंश के सिर मिलने से फैली सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

कर रहे हैं आरोपियों को सजा दिलाने की मांग

ऐसे में पत्रकार जगत आंदोलित है व्यथित है कि अब उसकी सुरक्षा कैसी होगी इसी को लेकर पूरे प्रदेश में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के दोषियों को सजा दिलाने सहित पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू करने की मांग कर रहा है, जिला पेंड्रा मरवाही के पत्रकार भी आज जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित धरना स्थल में पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया एवं जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर के आरोपियों को विधि सम्मत सजा दिलाने एवं परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा देने सहित प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है, जिला प्रशासन सौंपे ज्ञापन को नियमानुसार उचित कार्यवाही के लिए प्रशासन मुख्यमंत्री भेजेगा।

Tags:

Mukesh Chandrakar Murder Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT