होम / छत्तीसगढ़ / मकर संक्रांति 2025 के शुभ अवसर पर जनता को मिलेगी करोड़ों की सौगात, पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा

मकर संक्रांति 2025 के शुभ अवसर पर जनता को मिलेगी करोड़ों की सौगात, पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 6, 2025, 2:55 pm IST
ADVERTISEMENT
मकर संक्रांति 2025 के शुभ अवसर पर जनता को मिलेगी करोड़ों की सौगात, पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार ने 14 जनवरी को प्रदेशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। इसको लेकर कृषि मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। कृषि मंत्री ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण सब सहित छत्तीसगढ़ सरकार के अन्य मंत्री बलरामपुर आएंगे और जिले के विकास के लिए सैकड़ों करोड़ों की नई सौगात देंगे, जिले के पर्यटन स्थलों को कॉरिडोर बनाकर कार्य किया जाएगा।

शौर्य सम्मान में गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हुए यूपी के बहादुर योद्धा

कांग्रेस पर साधा निशाना

इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने फर्जी मामलों में फंसाया और नगर पालिका के विकास कार्यों को नजरअंदाज किया है। फर्जी तरीकों से कार्यों को किया गया, लेकिन अब भाजपा की सरकार विकास के मॉडल पर कार्य कर रही है।

शौर्य सम्मान में गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हुए यूपी के बहादुर योद्धा

NH 343 निर्माण कार्य जल्द शुरू

कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि NH 343 सड़क के लिए फॉरेस्ट क्लियरेंस मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इसी के साथ उन्होंने चुनाव की तैयारियों पर जोर डालने के लिए कहा है। कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार ही उम्मीदवार तय किए जाएंगे। बलरामपुर में मंत्री नेताम का दौरा भाजपा के लिए आगामी चुनावों की तैयारी और क्षेत्र के विकास को गति देने का प्रतीक है।

Tags:

Makar Sankranti 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT