होम / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में चोरों के गैंग का भंड़ाफोड़, करोड़ से ज्यादा की लूट, पुलिस ने किया..

छत्तीसगढ़ में चोरों के गैंग का भंड़ाफोड़, करोड़ से ज्यादा की लूट, पुलिस ने किया..

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 5, 2024, 5:54 pm IST
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में चोरों के गैंग का भंड़ाफोड़, करोड़ से ज्यादा की लूट, पुलिस ने किया..

Chhattisgarh News

 India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने पिछले 10 महीने में 50 से ज्यादा घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस गिरोह ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की थी, जिसमें कीमती जेवरात और नकदी शामिल थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चोरों के साथ-साथ ज्वेलर्स और बिचौलिए भी शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मार्च से लेकर अब तक यह गिरोह लगातार राजधानी के बाहरी इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. गिरोह के सदस्य सृजन शर्मा उर्फ ​​स्वराज, उमेश उपाध्याय और सफीक मोहम्मद रायपुर के विभिन्न इलाकों में किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. ये बिलासपुर के तीन ज्वेलर्स राजेश कुमार सोनी, उरला के भूषण कुमार देवांगन और मुंगेली के जय कुमार सोनी के संपर्क में थे, जो चोरी के जेवरात कम दामों में खरीद कर उनकी पहचान मिटा देते थे.

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार..

गिरोह के अन्य सदस्यों में हर्ष कुमार बंजारे उर्फ ​​गोविंदा, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मेवालाल कश्यप, हेमंत कश्यप और कमलजीत कश्यप उर्फ ​​जीतू शामिल हैं, जो चोरी के माल को बेचने में मदद करते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। सृजन शर्मा पर बिलासपुर में पहले से ही चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य चोरी के जेवरात दलालों के माध्यम से बेचते थे, जिनसे उन्हें तुरंत नकद भुगतान मिल जाता था।

Maharashtra Deputy CM: आजाद मैदान में गूंजी शिंदे की आवाज, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया छोटा पद

 

 

Tags:

Breaking India NewsChhattisgarh NewsIndia newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT