होम / छत्तीसगढ़ / 'व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान', छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर बोले अमित शाह

'व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान', छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर बोले अमित शाह

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 6, 2025, 9:20 pm IST
ADVERTISEMENT
'व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान', छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर बोले अमित शाह

India News (इंडिया न्यूज़),Amit shah on cg naxal attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने बड़ी कायराना हरकत को अंजाम दिया। नक्सलियों ने ज्वाइंट ऑपरेशन से लौट रहे DRG जवानों के वाहन को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस घटना में 9 जवान शहीद हो गए। इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने दो टूक कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अमित शाह ने कहा कि 1 मार्च 2026 तक भारत की धरती से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प दोहराया।

जेल में बंद नरेश मीणा को नहीं मिली जिला अदालत से जमानत, अभी काटनी होगी जेल

नक्सलियों को अमित शाह ने दी बड़ी चेतावनी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं वीर जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में बयां करना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की धरती से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।’

छत्तीसगढ़ के सीएम ने क्या कहा?

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में 8 जवानों के साथ एक ड्राइवर की शहादत की खबर बेहद दुखद है। शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा को शांति देने और शोकाकुल परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’

इस देश में कहां सा आई 13000 गुमनाम लाशें? पीछे की कहानी जान दंग रह गए दुनिया भर के लोग

Tags:

Amit shahChhattisgarhChhattisgarh Naxal AttackNaxal attackNaxal Attack In ChhattisgarhNaxalismछत्तीसगढ़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT