संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ में पेड़ पर लटकती मिली प्रेमी-प्रेमिका की लाश, मचा हड़कंप
अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार जिलों की पुलिस ऑपरेशन में शामिल
प्रशासन का बड़ा फेर बदल, IPS अधिकारियों और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी का तबादला
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आज कई महत्वपूर्ण दौरे, कई योजनों पर चर्चा
CG Weather Update: ठंड का असर अपने दौर पर जारी , लगातार तापमान में गिरावट
छत्तीसगढ़ में दोस्ती के बाद प्यार, फिर कमरे में ले जाकर किया… अब दे रहा धमकी
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh news: सागर के धमतरी जिले की हरदीभाटा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इसे केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया है।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 समारोह में हरदीभाटा के सरपंच मुनेन कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत सचिव मदन सिंह भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से हर साल विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं। इस साल 15 राज्यों की कुल 45 पंचायतों और संस्थाओं को ये पुरस्कार दिए गए। ये पुरस्कार कुल 9 विषयों के तहत दिए जाते हैं, जिनमें गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बच्चों के अनुकूल पंचायत, पर्याप्त पानी पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत और महिला अनुकूल पंचायत ग्राम पंचायत हरदीभाठा को सामाजिक न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से संरक्षित पंचायत की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है।
ग्राम पंचायत को 50 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी दी गई।450 हितग्राहियों के बनाए गए राशन कार्ड इस ग्राम पंचायत की प्रमुख उपलब्धियों में ग्राम पंचायत हरदीभाठा में सभी पात्र 450 हितग्राहियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही सभी पात्र 184 हितग्राहियों को पेंशन, सभी पात्र 178 हितग्राहियों को पीएम आवास, सभी पात्र 101 बच्चों का आंगनबाड़ी में पंजीयन कराया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी में सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को गर्म पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत हरदीभाठा में 14 वार्ड हैं, जिनकी जनसंख्या 1361 है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.