ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / सरसों के तेल से भरे ट्रक में लगी आग, हाईवे पर घंटों लगा जाम

सरसों के तेल से भरे ट्रक में लगी आग, हाईवे पर घंटों लगा जाम

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : November 9, 2024, 12:24 pm IST
ADVERTISEMENT
सरसों के तेल से भरे ट्रक में लगी आग, हाईवे पर घंटों लगा जाम

Truck Fire

India News (इंडिया न्यूज), Truck Fire: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शुक्रवार देर रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच कवर्धा से जबलपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई। इस ट्रक में सरसों का तेल भरा हुआ था, जो आग लगने से तेजी से फैल गया। ट्रक के चालक और परिचालक ने आग लगते ही ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जोराताल से सिंघनपुरी के बीच हुई।

हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों का लम्बा जाम

आग लगने के कारण ट्रक सड़क के बीच फंसा रहा, जिससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच रायपुर से कवर्धा होते हुए जबलपुर जाने वाली एक यात्री बस भी जाम में फंस गई। यात्रियों को जाम में फंसे रहने की वजह से काफी परेशानी हुई। करीब दो घंटे तक नेशनल हाईवे पर जाम लगा रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों का आवागमन रुक गया।

अज्ञात व्यक्ति ने गाय के साथ किया ऐसा काम, गांव वालो का खौला खून

डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया गया काबू

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आग लगने की वजह नहीं हुई अभी साफ

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद से ट्रक में आग लगने की वजह और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि ऐसी दुर्घटनाओं के दौरान सुरक्षा की तैयारी और फायर फाइटिंग सिस्टम की अहमियत बढ़ जाती है।

Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में लगे पोस्टर ‘नई सोच नया बिहार …’

Tags:

CG PoliceChattisgarh NewsIndia newsindia news hindilatest newstop newstreanding news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT