होम / अशोक गहलोत की मौजूदगी में, गुजरात कांग्रेस जारी करेगी कल घोषणापत्र

अशोक गहलोत की मौजूदगी में, गुजरात कांग्रेस जारी करेगी कल घोषणापत्र

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 11, 2022, 6:53 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गयी हैं इसके साथ ही अपनी -अपनी जित के दावें भी कर रही हैं। ज्ञात हो,गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने वाले है। गुजरात चुनाव में जनता को लुभाने के लिए कल दोपहर कांग्रेस घोषणापत्र जारी करेगी। आपको बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव के लिए वरिष्ठ प्रर्यवेक्षक अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे। ज्ञात हो, घोषणा पत्र पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जारी करना था लेकिन अब वो नहीं जारी करेंगे। खड़गे की जगह राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत घोषणापत्र जारी करेंगे। कल 11:30 बजे कांग्रेस गुजरात में कांग्रेस घोषणा पात्र जारी करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

गुजरात चुनाव में एनसीपी और कांग्रेस एकसाथ आए

ज्ञात हो, गुजरात में अगले महीने होने जा रहे गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव पूर्व गठबंधन का ऐलान किया है जिसके तहत शरद पवार की पार्टी गुजरात की 182 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों के नेताओं ने शुक्रवार को गुजरात में आपसी गठबंधन का एलान किया है। जानकारी हो, राकांपा के कंधाल जडेजा अपनी पार्टी के इकलौते विधायक थे जिन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में पोरबंदर जिले के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी।

दो चरणों में होगा गुजरात चुनाव

जानकारी हो, गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। आपको बता दें, गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और परिणाम आठ दिसंबर को सामने आएंगे। गुजरात चुनाव की जमीनी हकीकत को समझें तो इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में आमने-सामने है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT