संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली :
देश में Covid-19 के ममले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण इसको लेकर आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कुछ लोगों का कहना है कि चौथी लहर की शुरुआत हो गई है। क्योंकि लगातार आज तीसरे दिन भी देश में 2,500 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप हमारे द्वारा बताए गए इन मेडिकल डिवाइस को अपने साथ रखें। ये कोरोना से लड़ने में आपकी मदद करेंगे।
कोविड महामारी के दौरान यूवी स्टरलाइजर बॉक्स प्रमुख गैजेट्सों में से एक है। जो कोविड के दौरान मरीज की सहायता करेगी। यूवी स्टरलाइजर घर की हवा में फैले बैक्टीरिया को साफ करने में काफी हद तक मदद करेगा। इसके साथ ही यूवी स्टरलाइजर बॉक्स सैनेटाइजर बॉक्स, स्मार्टफोन, गॉगल, ईयरबड्स, ईयरफोन, नोट या दूसरे छोटे आइटम को सैनेटाइज करने के काम में आएगा।
कोविड महामारी के दौरान पल्स आक्सीमीटर भी उन जरूरी गैजेट्स का हिस्सा है जिसकी डिमांड कोविड महामारी ने बढ़ाई। कोविड वायरस से संक्रमित लोगों के ब्लड में आक्सीजन का स्तर कम हो जाता है । जिसके कारण मरीज को काफी समस्या हो सकती है । इस बात का पता पल्स आक्सीमीटर से लगाया जा सकता है। यह काफी मंहगा गैजेटस नही है । कोरोना महामारी के दौरान कई कंपनियों ने इसकी कीमत में इजाफा किया है।
कोविड महामारी के दौरान घर में पोर्टेबल आक्सीजन कैनिस्टर का होना भी जरुरी है। कोविड होने के बाद मरीज के ब्लड से आक्सीजन का लेवल गिरने लगता है। ऐसे में पोर्टेबल आक्सीजन कैनिस्टर इमरजेंसी कंडीशन आक्सीजन को नियंत्रित रखता है। इन्हे आनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है।
सांस की प्रॉब्लम के साथ-साथ कोविड मरीजों को ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम भी होती है । ऐसे में घर में बीपी की मशीन होना बेहद जरूरी है । बीपी मशीन आनलाइन व आफलाइन माध्यम से बाजारों में इलैक्ट्रानिक मशीन उपलब्ध है । जिसकी सहायता से दिन में कितनी बार भी बीपी चैक कर सकते है ।
कोविड महामारी के दौरान हर घर में कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट का होना बेहद जरुरी है । लगातार बढ़ रहे कोविड केसों के कारण सभी को डर रहता है कही टैस्ट के लिए और कोरोना से संक्रमित न हो जाए । वही टेस्टिंग की बुकिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस कारण कोविड-19 रैपिड एंटीजन सेल्फ टेस्ट किट से कोई भी घर बैठे टेस्ट कर सकता है।
Also Read : जानिए आज का Corona Update पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,541 नए मामले, 30 लोगों ने गंवाई जान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.