इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Covid-19 Update): देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार थमने लगी है। कुछ दिनों से कोविड-19 के नए मामले कम सामने आ रहे हैं जो राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5076 नए केस सामने आए और इस दौरान कोरोना के 11 मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 5,554 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों भी घटे हैं। अब यह संख्या 47,945 रह गई है। इसके अलावा देशभर में कोविड-19 की शुरुआत से अब तक कुल 4 करोड़ 44 लाख 95 हजार 359 मामले मिल चुके हैं। इनमें से कोरोना महामारी से 4 करोड़ 39 लाख 19 हजार 264 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, महामारी की शुरुआत से अब तक कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 5 लाख 28 हजार 150 पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। देशभर में टीकाकरण का आंकड़ा 214 करोड़ के पार पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना के इंफेक्शन से बचाव के लिए देशभर में केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है और इसके तहत अब तक वैक्सीन के 214 करोड़ 95 लाख 36 हजार 744 डोज दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े : हिमाचल के ऊना में खंभे से टकराई कार, 5 युवकों की मौत
ये भी पढ़े : पापुआ न्यू गिनी में जबरदस्त भूकंप, 7.6 मापी गई तीव्रता, सुनामी की चेतावनी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Covid-19 Update 5076 New Cases And Active 47945 Cases
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.