संबंधित खबरें
लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली:
Government Ready to Beat Omicron: कोरोना का नया वैरिएंट भारत में इसी महीने 2 दिसंबर को सामने आया था। लेकिन महज 24 दिनों में ही कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में तेजी फैल कर 17 राज्यों में पहुंच चुका है। भारत में सबसे पहले ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक में मिले थे जो कि विदेश से यात्रा कर वापस लौटे थे। उसके बाद कुछ ही दिनों में नया वेरिएंट पैर पसारता गया और अब संख्या 423 तक पहुंच चुकी है।
इनमें सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से मिल रहे हैं। यहां 110 संक्रमित मिल चुके हैंं। उसके बाद नंबर दिल्ली का आता है यहां 79 केस आ चुके हैं। इसी प्रकार 43 गुजरात से, राजस्थान से 43, केरल से 38, तेलंगाना-38, कर्नाटक 38, तमिलनाडु 34, हरियाणा 4, ओडिशा 4, जम्मू कश्मीर से 3, पश्चिम बंगाल-3, उत्तर प्रदेश-2, चंडीगढ़-1, लद्दाख-1, उत्तराखंड में -1 और आज ही एक ओमिक्रॉन का पहला मामला हिमाचल के मंडी में आया है। मंडी में संक्रमित महिला हाल ही में कनाडा से लौटी है जांच करने पर पता चला है कि वह ओमिक्रॉन से पीड़ित है।
Government Ready to Beat Omicron: इसी माह भारत में आया ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। महज करीब तीन हफ्तों में ही मामले दो से बढ़कर करीब 450 होने को आए हैं। अगर इसी रफ्तार से ओमिक्रॉन देश में फैलता रहा तो बहुत जल्द ही ओमिक्रॉन विस्फोट होना तय है।
क्योंकि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट भी शुरूआती दिनों में इस रफ्तार से चल रहा था। उसके बाद अचानक से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी तो अस्पतालों पर अतिरिक्त भार पड़ता सबने देखा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो फरवरी मार्च तक कोरोना का नया वेरिएंट इतना बढ़ जाएगा कि प्रतिदिन सामने आने वाले केसों की संख्या करीब 2 लाख तक पहुंच सकती है।
Government Ready to Beat Omicron: बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के केस सबसे पहले पश्चिम बंगाल से सामने आए थे। उस समय वहां चुनावी माहौल चर्म पर था। उसके बाद देश में डेल्टा ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की अस्पतालों में आॅक्सीजन की भारी मांग ने पूरी व्यवस्था ही हिला कर रख दी। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि समय रहते अस्पतालों में जरूरी सुविधाओं पर ध्यान देते हुए सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रम जैसे आयोजनों पर रोकथाम लगा देनी चाहिए। यही नहीं बाजारों में भीड़ का नियंत्रित करने और सभी तरह के राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाकर ही ओमिक्रॉन के खतरे को कम किया जा सकता है।
Government Ready to Beat Omicron: जिस तरह से ओमिक्रॉन देश में फैल रहा है उस हिसाब से क्यास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द ही देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। हो सकता है कि यह जनवरी के आखिरी या फिर फरवरी में ओमिक्रॉन पीक पर होगा। ऐसे में उन लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए जो गंभीर रोगों से लड़ रहे हैं। हालांकि अभी तक देश में ओमिक्रॉन से कोई मौत नहीं हुई। लेकिन ओमिक्रॉन उन लोगों को बहुत जल्द चपेट में ले सकता है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली या फिर जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.