संबंधित खबरें
कौन थे देश के दूसरे प्रधानमंत्री? जाति प्रथा के विरुद्ध त्याग दिया था अपना अंतिम नाम, महात्मा गांधी से है खास कनेक्शन
लाल बहादुर शास्त्री की हाइट का पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने उड़ाया था मजाक, फिर खुद लाहौर पहुंचकर दिया करारा जवाब, आज भी इतिहास में दर्ज हैं वो किस्से
TMC में लग गया डेंट, अपने ही भतीजे के साथ ममता बनर्जी ने कर दिया बड़ा खेला, बंगाल की राजनीति में आ गया भूचाल
Petrol Diesel Price Today: वाहन चलाने वाले लोगों के लिए बुरी खबर, पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जुड़ा है मामला, सकते में आ गए सभी
ठंड की दोहरी मार, कोहरे के साथ शीतलहर ने जीना किया मुश्किल, जानिए कब मिलेगी भीषण सर्दी से राहत?
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New COVID Variant IHU: देश-दुनिया में 2019 से लेकर अब तक कोरोना का कहर जारी है और भविष्य में यह महामारी कब समाप्त होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इसके नए-नए वेरिएंट का आना लेकिन जारी है। अभी कुछ माह पहले ही दक्षिण अफ्रीका से कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दी। (new names for covid variants) अब फ्रांस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन के बाद एक और नया वेरिएंट सामने आ चुका है।
IHU variant france: बता दें कि फ्रांस में मिले इस नए वेरिएंट को आईएचयू ( IHU Variant of Covid-19 ) नाम दिया गया है। चिंता की बात यह है कि इस वेरिएंट के पास 46 म्यूटेशन हैं यानी यह 46 तरह से अपना रूप बदल सकता है। एक ओर जहां ओमिक्रॉन की वजह से दुनिया में कोरोना बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और वैज्ञानिक इससे निपटने के उपाय खोजने में जुटे हैं।
B.1.640.2 or IHU variant: आईएचयू का पहला केस फ्रांस में मिला था। यह कोरोना वेरिएंट बी.1.640 का सब-लीनेज है। फ्रांस में नवंबर 2021 में इस वेरिएंट के मामले मिलने के बाद फ्रांसीसी रिसर्चर्स ने आईएचयू वेरिएंट को सब-लीनेज बी.1.640.2 के रूप में क्लासिफाई किया है।
आईएचयू में काफी ज्यादा म्यूटेशन हैं और इसके कुछ म्यूटेशन के अल्फा जैसे अन्य वेरिएंट्स जैसे होने की वजह से ही इसे लेकर चिंता जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएचयू के जेनेटिक कोड में 46 म्यूटेशन और 37 डिलीशंस हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं।
माना जा रहा है कि आईएचयू में हुए म्यूटेशन दुनिया भर में कहर ढा रहे । ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में 36 से ज्यादा म्यूटेशन सामने आए थे। स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही वायरस इंसान की कोशिकाओं से चिपकता है। हालांकि, रिसर्चर्स ने कहा है कि इंफेक्शन और वैक्सीन से सुरक्षा के संबंध में आईएचयू को लेकर अभी कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।
वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने अब तक आईएचयू को वेरिएंट आॅफ इंट्रेस्ट या वेरिएंट आॅफ कंसर्न नहीं घोषित किया है। हालांकि, नवंबर 2021 में डब्ल्यूएचओ ने वेरिएंट बी.1.640 को ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ या वीयूएम के तहत रखने की घोषणा की थी। आईएचयू को अभी डब्ल्यूएचओ ने किसी श्रेणी में नहीं रखा है।
डब्ल्एचयू का कहना है कि वह आईएचयू पर नजर बनाए हुए है। डब्ल्यूएचओ के कोविड इंसिडेंट मैनेजर आब्दी महमूद ने बीते मंगलवार को जिनेवा में आईएचयू को लेकर कहा है कि वह इसके रडार पर है। आब्दी ने कहा, ”उस वायरस में फैलने की काफी संभावनाएं थीं।”
Read More : Corona Update 24 घंटे में 37 हजार से मिले कोरोना संक्रमित, करीब 1900 ओमिक्रॉन के मरीज
Also Read :Corona Blast in Jharkhand पांच स्वास्थ्य कर्मियों समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.