संबंधित खबरें
'बाबा साहब को लेकर ज्ञान न दें…', डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मायावती को दी नसीहत; जानिए ऐसा क्यों बोले?
झोला छाप डॉक्टर से प्रेम.. लिव इन में दोनों, मंगेतर से फोन पर बात करने से हो गया ये बड़ा कांड
इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी को नहीं मिली राहत, बरेली कोर्ट ने जारी किया नोटिस
यूपी के इस यूट्यूबर को लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, एक करोड़ की मांग
कार का ब्लोअर चला कर सो गए लड़के, फिर सुबह कार से बाहर निकाली गई लाश; जानें पूरा मामला
कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है…, राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच बसपा चीफ मायावती का बयान
दिल्ली- देहरादून हाईवे पर मेरठ बाईपास स्थित एक होटल में कमरे की बुकिंग कराने पर मुफ्त में शराब देने का ऑफर चल रहा था. बता दें कि मेरठ के इस होटल में दिल्ली से शराब लाई जाती थी. जिसके बाद ग्राहकों को दिल्ली ब्रांड की शराब कमने की बुकिंग पर फ्री में दी जाती थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में शराब को बरामद कर होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह पूरा मामला मेरठ बाईपास स्थित एक होटल का है. दिल्ली- देहरादून हाईवे पर स्थित होटल बिग बाइट में व्यक्ति के कमरे की बुकिंग पर मुफ्त में शराब की बोतल दी जाती थी, और इन ग्राहकों को दी जाने वाली ये शराब दिल्ली ब्रांड की होती थी। हाल में होटल में चल रही शराब पार्टी की जानकारी परतापुर पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरु की। टीम ने दिल्ली मार्का की शराब की बोतल को जब्त कर लिया हैं।
गुरुवार की देर रात परतापुर पुलिस को सूचना मिली कि बाईपास स्थित बिग बाइट होटल में शराब पार्टी चल रही है। शराब पार्टी के लिए आबकारी विभाग से होटल मैनेजर ने एक दिन का लाइसेंस लिया हुआ है। जहां ये जानकारी दी गई की होटल में यूपी की शराब की जगह दिल्ली की शराब परोसी जा रही है। सूचना मिलने पर परतापुर थाना पुलिस ने होटल में छापे मारी की और भारी मात्रा में शरब बरामद की। जिसके बाद टीम ने मौके से होटल मैनेजर आलोक शर्मा व आयोजक दिल्ली निवासी श्रवण कुमार को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि होटल संचालक होटल की बुकिंग पर ग्राहक को दिल्ली मार्का शराब की एक बोतल मुफ्त में देता था।
जांच के बाद पुलिस ने होटल बिग बाइट के मालिक, मैनेजर पर केस दर्ज किया है। इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी जा चुकी है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने तत्काल मौके पर टीम भेजी. जिसके बाद आबकारी टीम ने होटल बिग बाइट से शराब की दर्जनों बोतलें बरामद की। होटल मैनेजर व आयोजक को हिरासत में लिया गया है। आबकारी इंस्पेक्टर राजेश आर्य की ओर से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.