होम / बिहार के आरा में मिड-डे-मिल बना 50 स्कूली बच्चे के बीमार होने की वजह, मध्याहन भोजन बनता जा बीमार होने का भोजन कारवाई नहीं करता शासन -प्रशासन

बिहार के आरा में मिड-डे-मिल बना 50 स्कूली बच्चे के बीमार होने की वजह, मध्याहन भोजन बनता जा बीमार होने का भोजन कारवाई नहीं करता शासन -प्रशासन

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 8, 2022, 10:02 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : बिहार में मिड-डे-मील योजना की क्या स्थिति है ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है। मिड डे मिल का स्कूली बच्चों का जानलेवा साबित होने का ताजा मामला आरा का है। यहां मिड डे मिल खाने के फौरन बाद 50 बच्चे एक साथ बीमार हो गए। एक साथ बच्चों की हालत बिगड़ने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के शिक्षकों बिना देर किये सभी बच्चों को आनन-फानन में पीरो रेफरल अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां सभी बच्चों को उपचार जारी है।

डॉक्टर्स भी हैरान

आपको बता दें, अस्पताल में स्कूली ड्रेस में एक साथ 50 की संख्या में जैसे ही बच्चे पहुंचे। पीरो रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में चिकित्सकों ने सभी बच्चों का इलाज शुरू किया। बच्चों की हालत अब स्थिर बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक पीरो थाना क्षेत्र स्थित हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव में स्कूल के शिक्षकों ने भोजन से कुछ देर पहले ही बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलायी थी।आपको बता दें,बच्चों द्वारा मिड डे मिल का खाना भोजन करने के बाद बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और चक्कर आने लगे थे।

मामले की जांच शुरू हुई

आपको बता दें, इस मामले को लेकर फिलहाल स्कूल के शिक्षक और शिक्षा विभाग के अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट नहीं होने कि बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि दबे स्वर में जांच कराने कि बात कही जा रही है। घटना के बाद प्रखंड शिक्षा विभाग ने इलाके के सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में एमडीएम आपूर्ति की जांच कराने की बात कही है।

आए दिन आते रहते हैं बिहार में मिड डे मिल से बच्चों के बीमार होने के मामले

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब एमडीएम खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आया हो। बीते 30 जून को भागलपुर के नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के लगभग 2 दर्जन से अधिक स्कूली छात्र मध्याहन भोजन खाने के बाद बीमार हो गये थे। इस घटना के बाद भी जांच कराने की बात कही गयी थी लेकिन मामले की जांच हुई या फिर फाइलों में दबकर रह गयी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

LSG vs RR Head-To-Head Record: राजस्थान को हरा अपने जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी लखनऊ, जानें किस टीम का पलड़ा भारी-Indianews
Darasing Khurana ने ब्रिटेन में क्वीन कैमिला से की मुलाकात, महारानी को नमस्ते करने का समझाया मतलब -Indianews
सिंदूर-मंगलसूत्र पहने खूबसूरत नजर आई नई दुल्हन Arti Singh, Shehnaaz Gill संग वीडियो कॉल पर बात कर फोटो की शेयर -Indianews
Japan Earthquake: जापान में भूकंप से फिर कांपी धरती, रिक्‍टर स्‍केल पर इतनी रही तीव्रता
LSG VS RR: एकाना में रहेगा गेंदबाजों का दबदबा! जानें कैसा होगा पिच का मिजाज-Indianews
असम के जंगलों में हाथी का आतंक, दो वनरक्षकों समेत तीन लोगों को कुचला
Gurgaon: शख्स की हैवानियत से शर्मसार हुई इंसानियत, खुद के हाथों से की अपने नवजात की हत्या-Indianews
ADVERTISEMENT