संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
India News, (इंडिया न्यूज), Corona Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में एक दिन में 752 कोरोनोवायरस संक्रमणों की वृद्धि देखी गई। जो 21 मई, 2023 के बाद सबसे अधिक है, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,420 हो गए हैं। इससे पहले पीछले 24 घंटो में सक्रिय मामलों की संख्या में 423 की वृद्धि हुई थी। जिसके बाद कूल एक्टव मामलों की संख्या बढ़ कर 3420 हो गई थी। इसके साथ ही चार और लोगों की जान कोरोना ने ले ली है। वहीं मरने वालों की संख्या 5,33,332 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को 640 ताजा कोविड-19 संक्रमण दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गई।
कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है। देशभर में इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
मालूम हो कि दक्षिण भारत में कोरोना ने इस बार भी दशतक दी, जिसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में इसके मामले आने शुरु हो गए है।
इसी के साथ उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में भी कोरोना का मामला सामने आया है। यहां एक साल के बाद पहला कोरोना का केस सामने आया। इसके अलावा गुजरात में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। गुजरात में 11 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
अन्य राज्यों में जैसे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में कोविड के नए सब-वैरिएंट के मामले तेजी से आ रहे हैं। गोवा में समाचार एजेंसी को एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ”कोरोना के सैंपलों में सब-वैरिएंट जेएन.1 पाया गया है। लेकिन ये पुराने मामले हैं और अब सक्रिय नहीं हैं। जान लें कि 8 दिसंबर को ऐसा पहला मामला केरल में पाया गया , जिसके बाद केंद्र ने राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों और अस्पतालों को पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर आगमन के यादृच्छिक परीक्षण के साथ COVID-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण बढ़ाने का निर्देश दिया है।
Bihar government directs all districts and hospitals in the state to increase COVID-19 RT-PCR testing with random testing of arrivals at Patna, Gaya and Darbhanga airports pic.twitter.com/yNAVrXWKtn
— ANI (@ANI) December 23, 2023
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.