क्या फिर से आ गया कोरोना?
लोगों के द्वारा यह सवाल अब उठने लगा हैं कि अभी तक तो कोरोना का खतरा खत्म हो चुका था। पर फिर अचानक से कोरोना वायरस के मामलों में इतनी वृद्धि कैसे? क्या कोरोना फिर से आ गया? ऐसे में कोरोना के उस मंजर का डर लोंगो से खत्म नही हुआ कि अब कोरोना के बढ़ते हुए आकड़े लोगो को फिर सताने लगें है। इसी आशंका से केंद्र सरकार ने भी राज्यों को अलर्ट रहने के लिए आगाह कर दिया हैं ।
H3N2 और कोरोना वायरस के समान लक्षण
पूरे देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामला महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली से आये हैं । एक एक्सपर्ट्स द्वार बताया गया कि, इस बीच H3N2 नामक इन्फ्लूएंजा वायरस भी आ चुकी है और मुश्किल की बात यह है कि H3N2 और कोरोना वायरस के लक्षण एक समान हैं।
ICMR की क्या है गाइडलाइंस?
ICMR ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर क्लिनिकल गाइडलाइन में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें लोपिनाविर रिटोनावीर, HCQ, आइवरमेक्टीन, न्यूट्रलाइजिंग मोनोक्लोनल एंटीबॉडी, प्लाज्मा, मोलनुपिरावीर, फैवीपिरावीर, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लाइन जैसी दवाइयां न लेने की सलाह दी है।
ये भी पढ़े:- H3N2 वायरस का बढ़ा प्रकोप, इन लोगों को वायरस का ज्यादा खतरा, जाने इसके ये गंभीर लक्षण