संबंधित खबरें
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक सफर, आज भी क्रिकेट की दुनिया में प्रभाव डाल रही है धोनी की विरासत
Mohammed Shami का मेडिकल और फिटनेस अपडेट, BGT टेस्ट टीम में नहीं होंगे शामिल
आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट? भारतीय टीम को क्यों सता रहा है डर? देखिए रेकॉर्ड
संकट में टीम इंडिया! Champions Trophy नहीं खेलेंगे मोहम्मद शामी? इस स्टार गेंदबाज पर भी मंडराया बाहर होने खतरा
खेल रत्न की लिस्ट से मनु भाकर गायब? डबल ओलिंपिक मेडल भी नहीं आया काम, पिता भोले 'भीख मांगते रहेंगे'
अस्पताल में भर्ती हुए विनोद कांबली, देखभाल में जुटी डॉक्टरों की टीम, नहीं किया ये काम तो…!
Babar Azam Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानी 11 सितंबर को भारत और श्रलंका के बीच खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम का हैशला अपजाई की है साथ ही साथ इस मैच को लेकर अपना एक डर भी जगजाहिर किया है। बता दें इस पूरे टूर्नामेंट में श्रीलंका ने अच्छें खेल का प्रदर्शन किया है । अंक तालीका की बात करे तो सुपर 4 में श्रीलंका ने तीन मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं वहीं पाकिस्तान ने 3 मैच खेले हैं और 2 मैचों में जीत हासील की है । ऐसे में आज का मुकाबले में दोनों टीमें बेहद मजबूत नजर आ रही हैं । टीमों को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि आज का मैच बेहद दिलचस्प हो सकता है।
The champion of Asia awaits 🏆#AsiaCup2022Final #PAKvSL pic.twitter.com/hPZeprHa5d
— Sport360° (@Sport360) September 11, 2022
बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबर आजम के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को जमकर सराहा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का होने वाला है। साथ ही उन्होंने इस वीडियो में टॉस को लेकर अपना डर भी जाहिर कर दिया। वह बोले कि, इस टूर्नामेंट में अभी तक फॉर्मेट देखने को मिला है कि बाद में खेलने वाली टीम जीत रही है।
बाबर ने आगे कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि फाइनल मुकाबला अच्छा मैच होगा। हमारी भी कोशिश यही होगी कि कड़ी टक्कर दें और पिछले मैचों से अच्छा करें। एशिया कप में अभी तक यह देखा गया है कि जितनी टीमों ने टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी की है वो जीत रहे हैं। टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर (मौसम), पिच और बाद में ओस भी गिरती है। विकेट भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाता है। इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को फायदा होता है। हमें फैंस अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं। मेरा मानना है कि असली फैंस वहीं होते हैं जो हर वक्त में टीम को सपोर्ट करें चाहें हार हो या जीत।’
"Every player is stepping up and taking responsibility"
🗣️ @babarazam258 reviews Pakistan's performance in the Asia Cup so far as he looks forward to the final against Sri Lanka#AsiaCup2022 | #SLvPAK pic.twitter.com/HgiHsWXgc6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2022
बाबर आजम ने आगे वीडियो में कहा, ‘काफी अच्छे मैच अभी तक हुए हैं और मुश्किल मैच देखने को मिले हैं। कई उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले भी हुए हैं और हर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। फाइनल में पहुंकर बतौर कप्तान अच्छा लग रहा है। मैं लकी हूं कि फाइनल में हम पहुंचे हैं और मेरे पास जो टीम है वो शानदार है। हर मैच में अलग-अलग सुपरस्टार बना। सुपर 4 के मुकाबले काफी करीबी रहे, खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला रोमांचक हुआ था। उम्मीद नहीं थी कि मैच इतना करीब जाएगा, लेकिन नसीम शाह ने छक्का लगाकर जिस तरह जीत दिलाई, वो शानदार लम्हा था।’
🇵🇰 skipper @babarazam258 is proud of his teammates and hopes to lead Pakistan all the way to Asia Cup Glory 🏆#AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #PAKvSL #CricketTwitter pic.twitter.com/BiCTdStThW
— CricWick (@CricWick) September 11, 2022
गौरतलब है दुबई के मैदान पर हमेशा से टॉस की भूमिका बेहद अहम रहती है। अगर मौजूदा टूर्नामेंट की ही बात करें तो भारत के हांगकांग और अफगानिस्तान के मैच के अलावा यहां अन्य सभी मुकाबले बाद में खेलने वाली टीम ने ही जीते हैं। इस मैदान पर अक्सर टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है। वहीं यहां पिछले 30 टी20 मुकाबलों में से 26 बाद में खेलने वाली टीम ने जीते हैं। बाकी चार में आईपीएल 2021 का फाइनल, 2021 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की स्कॉटलैंड पर जीत (दिन का मैच) और इस एशिया कप में भारत की हांगकांग और अफगानिस्तान पर जीत शामिल है जहां पहले खेलने वाली टीम जीती है।
According to your battery percentage what will be the score of Babar Azam⚡ in today's Final ?#Asiacup2022final #PAKvSL pic.twitter.com/EQKOVyNHRW
— Z.A Vibes 🦋 (@ItxmeZuni) September 11, 2022
ये भी पढ़े – सेलेक्टर्स को अब शमी की वापसी पर गम्भीरता से सोचना होगा: राजकुमार शर्मा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.