Live
Search
Home > क्रिकेट > ‘मैं बॉर्डर 2 जरूर…’, गल्फ बैन के बीच अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान की एंट्री, रील ने मचाया तहलका

‘मैं बॉर्डर 2 जरूर…’, गल्फ बैन के बीच अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान की एंट्री, रील ने मचाया तहलका

Border 2 Social Media Trend: मशहूर अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान भी बॉर्डर 2 के सोशल मीडिया ट्रेंड में शामिल हो गए है. ऐसे में उनकी इस रील ने काफी तहलका भी मचाया है.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-22 18:46:26

Mobile Ads 1x1
Rashid Khan Reel on Border 2 Social Media Trend: बॉर्डर 2 सोशल मीडिया ट्रेंड में अफगान स्टार क्रिकेटर राशिद खान भी शामिल हो गए है. सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ काफी चर्चा में है. रिलीज से पहले ही फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं जहां गल्फ कंट्री में फिल्म को बैन किया जा रहा है, वहीं किक्रेटर राशिद खान ने यह रील सोशल मीडिया पर डाल तहलका मचा दिया है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

मैं बॉर्डर 2 जरूर देखूंगा- राशिद खान

राशिद खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, वह दुबई में सड़क किनारे भुट्टा भूनते और किसी से बात करते हुए दिख रहे हैं. अफगान ऑलराउंडर ने वीडियो को कैप्शन दिया कि मैं बॉर्डर 2 जरूर देखूंगा, लेकिन देखते हैं जब मैं इसे पोस्ट करता हूं तो क्या होता है.

क्या है बॉर्डर 2 ट्रेंड?

आजकल लोग सोशल मीडिया पर इस वादे के साथ रील्स बना रहे हैं कि अगर अहान शेट्टी उनके वीडियो (रील) पर कमेंट करेंगे तो वे ‘बॉर्डर 2’ देखने थिएटर जाएंगे. मज़े की बात यह है कि अहान शेट्टी इन रील्स पर एक्टिवली कमेंट कर रहे हैं. फिल्म शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अहान शेट्टी के अलावा, उनके पिता सुनील शेट्टी के कमेंट्स भी लोगों की रील्स पर दिख रहे हैं. राशिद खान की बात करें तो, जब अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने उनके वीडियो पर कमेंट किया, तो उनकी रील पर एक और व्यक्ति के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा.

वरुण धवन ने भी कमेंट किया

हालांकि इस ट्रेंड में ज़्यादातर अहान शेट्टी ही लोगों की रील्स पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन उनके पिता सुनील शेट्टी भी कमेंट्स के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हालांकि, राशिद खान के वीडियो पर वरुण धवन का कमेंट भी देखा गया. अफगान क्रिकेटर के वीडियो पर सनी देओल का कमेंट नहीं दिखा, जबकि राशिद ने उन्हें टैग किया था.

गल्फ कंट्री में बॉर्डर 2 बैन

बता दें कि, गल्फ कंट्री यानी बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में बॉर्डर 2 रिलीज नहीं होगी. ऐसे में अफगान क्रिकेटर राशिद खान के इस रील से सोशल मीडिया पर काफी तहलका भी मच गया है. 

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > ‘मैं बॉर्डर 2 जरूर…’, गल्फ बैन के बीच अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान की एंट्री, रील ने मचाया तहलका

‘मैं बॉर्डर 2 जरूर…’, गल्फ बैन के बीच अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान की एंट्री, रील ने मचाया तहलका

Border 2 Social Media Trend: मशहूर अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान भी बॉर्डर 2 के सोशल मीडिया ट्रेंड में शामिल हो गए है. ऐसे में उनकी इस रील ने काफी तहलका भी मचाया है.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-22 18:46:26

Mobile Ads 1x1
Rashid Khan Reel on Border 2 Social Media Trend: बॉर्डर 2 सोशल मीडिया ट्रेंड में अफगान स्टार क्रिकेटर राशिद खान भी शामिल हो गए है. सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ काफी चर्चा में है. रिलीज से पहले ही फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार और सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं जहां गल्फ कंट्री में फिल्म को बैन किया जा रहा है, वहीं किक्रेटर राशिद खान ने यह रील सोशल मीडिया पर डाल तहलका मचा दिया है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें पूरी खबर.

मैं बॉर्डर 2 जरूर देखूंगा- राशिद खान

राशिद खान द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, वह दुबई में सड़क किनारे भुट्टा भूनते और किसी से बात करते हुए दिख रहे हैं. अफगान ऑलराउंडर ने वीडियो को कैप्शन दिया कि मैं बॉर्डर 2 जरूर देखूंगा, लेकिन देखते हैं जब मैं इसे पोस्ट करता हूं तो क्या होता है.

क्या है बॉर्डर 2 ट्रेंड?

आजकल लोग सोशल मीडिया पर इस वादे के साथ रील्स बना रहे हैं कि अगर अहान शेट्टी उनके वीडियो (रील) पर कमेंट करेंगे तो वे ‘बॉर्डर 2’ देखने थिएटर जाएंगे. मज़े की बात यह है कि अहान शेट्टी इन रील्स पर एक्टिवली कमेंट कर रहे हैं. फिल्म शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अहान शेट्टी के अलावा, उनके पिता सुनील शेट्टी के कमेंट्स भी लोगों की रील्स पर दिख रहे हैं. राशिद खान की बात करें तो, जब अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने उनके वीडियो पर कमेंट किया, तो उनकी रील पर एक और व्यक्ति के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा.

वरुण धवन ने भी कमेंट किया

हालांकि इस ट्रेंड में ज़्यादातर अहान शेट्टी ही लोगों की रील्स पर कमेंट कर रहे हैं, लेकिन उनके पिता सुनील शेट्टी भी कमेंट्स के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. हालांकि, राशिद खान के वीडियो पर वरुण धवन का कमेंट भी देखा गया. अफगान क्रिकेटर के वीडियो पर सनी देओल का कमेंट नहीं दिखा, जबकि राशिद ने उन्हें टैग किया था.

गल्फ कंट्री में बॉर्डर 2 बैन

बता दें कि, गल्फ कंट्री यानी बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई में बॉर्डर 2 रिलीज नहीं होगी. ऐसे में अफगान क्रिकेटर राशिद खान के इस रील से सोशल मीडिया पर काफी तहलका भी मच गया है. 

MORE NEWS