मैं बॉर्डर 2 जरूर देखूंगा- राशिद खान
क्या है बॉर्डर 2 ट्रेंड?
आजकल लोग सोशल मीडिया पर इस वादे के साथ रील्स बना रहे हैं कि अगर अहान शेट्टी उनके वीडियो (रील) पर कमेंट करेंगे तो वे ‘बॉर्डर 2’ देखने थिएटर जाएंगे. मज़े की बात यह है कि अहान शेट्टी इन रील्स पर एक्टिवली कमेंट कर रहे हैं. फिल्म शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अहान शेट्टी के अलावा, उनके पिता सुनील शेट्टी के कमेंट्स भी लोगों की रील्स पर दिख रहे हैं. राशिद खान की बात करें तो, जब अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने उनके वीडियो पर कमेंट किया, तो उनकी रील पर एक और व्यक्ति के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा.