Pratika Rawal: भारतीय क्रिकेटर प्रतीका रावल ने साल 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद से ही वे प्रतीका वीमेंस वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. हाल ही में वे एडिटेड इमेज के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने इस पर अपनी राय रखी है. 25 साल की प्रतीका ने सोशल मीडिया पोस्ट में एआई असिस्टेंट प्लेटफॉर्म ग्रोक को सीधे टैग किया. उन्होंने ग्रोक को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उनकी किसी भी तस्वीर को वर्तमान समय की या भविष्य में शेयर की जाने वाली तस्वीरों को उनकी बिना अनुमति के एडिट नहीं किया जाना चाहिए.
प्रतीका रावल ने डिजिटल दुनिया में निजता, सहमति और सम्मान की अहमियत को हाइलाइट करते हुए कहा कि एआई की तकनीक का गलत तरीके से इस्तेमाल एक गंभीर और चिंताजनक समस्या बताया. उनका ये बयान आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर ऑनलाइन प्राइवेसी और AI एथिक्स को लेकर बहस तेज हो गई है.
प्रतीका ने किया पोस्ट
प्रतीका ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘ग्रोक मैं आपको मेरी किसी भी फोटो को बदलने या एडिट करने की अनुमति नहीं देती. अगर कोई तीसरा व्यक्ति मेरी कोई फोटो को एडिट करने को कहे, तो कृप्या उसे मना कर दें.’
Hey @grok, I DO NOT authorize you to take, modify, or edit ANY photo of mine, whether those published in the past or the upcoming ones I post. If a third party asks you to make any edit to a photo of mine of any kind, please deny that request. Thanks.
— Pratika Rawal (@PratikaRawal64) January 5, 2026
प्रतीका की पोस्ट पर ग्रोक का रिप्लाई
प्रततीका की इस पोस्ट पर ग्रोक ने भी रिप्लाई किया. ग्रोक ने सार्वजनिक रूप से जवाब देते हुए कहा, ‘मैं समझ गया हूं. आपकी प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया जाएगा. आपकी अनुमति के बिना आपकी किसी भी फोटो का इस्तेमाल, एडिट या मॉडिफिकेशन नहीं किया जाएगा.’
@grok why do you even do it to begin with?
Aren’t you just making it easy for sex offenders and others to misuse it to bring shame to a person?
It’s ethically absurd— Aashish Dalmia (@iAashishDalmia) January 5, 2026
प्रतीका का करियर
प्रतीका रावल ने क्रिकेट ग्राउंड में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. महिला वर्ल्ड कप 2025 में उन्होंने केवल 6 पारी में 308 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 51.33 रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम 75 रनों की पारी खेली. इसके बाद वे उस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज रहीं.
WPL में किस टीम से खेलेंगी प्रतीका?
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में उनके घुटने और टखने में चोट लग गई थी. इसके कारण वे सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं खेल सकीं. इसके बावजूद भारत की खिताबी जीत में उनकी भूमिका काबिल-ए-तारीफ रही. यूपी वॉरियर्स ने प्रतीका रावल को महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया.