Double hundred in T20: ना भारत ना पाकिस्तान एक छोटे से देश के खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर तहलका मचाकर रख दिया है. इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगा कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दिया है. इस बल्लेबाज ने 12 दिसंबर 2025 को खेले गए एक टी20 मैच में 81 गेंद पर नाबाद 229 रन बना दिए. जिसे देख वहां मौजुद हर शख्स दंग रह गया. तो चलिए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
स्कॉट एडवर्ड्स ने रचा इतिहास
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं. एडवर्ड्स ने ‘टी20 क्रिकेट’ यानी 20 ओवर फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाकर हर किसी को अपने बल्लेबाजी का दिवाना बना लिया है.स्कॉट एडवर्ड्स ये दोहरा शतक ऑस्ट्रेलियाई T20 क्रिकेट ग्रेड मैच में जड़ा. स्कॉट एडवर्ड्स ने 81 गेंद पर नाबाद 229 रन की पारी खेली. स्कॉट एडवर्ड्स ने अपने इस कमाल की पारी में 3 छक्के और 14 चौके जड़ दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 282.71 का रहा था. स्कॉट एडवर्ड्स ने क्लेंजो ग्रुप शील्ड T20 टूर्नामेंट में अल्टोना स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए फोर्थ राउंड के मैच में विलियम्स लैंडिंग एससी टीम के खिलाफ यह ऐतिहासिक पारी खेली है.
186 रन से जीत लिया मुकाबला
पहले बैटिंग करते हुए स्कॉट एडवर्ड्स के डबल सेंचुरी की मदद से उनकी टीम, एल्टोना स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाए. 305 रन के टारगेट का पीछा करते हुए विलियम्स लैंडिंग SC 118 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह, स्कॉट एडवर्ड्स की टीम, एल्टोना स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने यह मैच 186 रन से जीत लिया. हालांकि, इस मैच को ऑफिशियल स्टेटस नहीं मिला है.
स्कॉट एडवर्ड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी किया है कमाल
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के कैप्टन स्कॉट एडवर्ड्स ने अब तक 69 वन डे इंटरनेशनल मैचों में 38.32 की एवरेज से 2108 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने ODI में 20 हाफ-सेंचुरी लगाई हैं. ODI क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 86 है. 82 T20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 1226 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफ-सेंचुरी शामिल हैं. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 99 है.