Live
Search
Home > क्रिकेट > अगर पाकिस्तान T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता तो क्या-क्या होगा नुकसान? जानें कितना भारी पड़ेगा फैसला

अगर पाकिस्तान T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता तो क्या-क्या होगा नुकसान? जानें कितना भारी पड़ेगा फैसला

T20 World Cup: बांग्लादेश को T20 से बाहर करने के बाद से पाकिस्तान इस बात की कड़ी अलोचना कर रहा है, अगर पाक  T-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता तो इस से टीम को क्या-क्या नुकसान हो सकता है? जानें.

Written By: Shristi S
Edited By: Hasnain Alam
Last Updated: 2026-01-27 12:52:58

Mobile Ads 1x1
T-20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर करने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. PCB T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को शामिल करने का समर्थन करता है. अब इस बात पर अनिश्चितता है कि पाकिस्तान अगले महीने शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें की अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेता है तो उसे क्या नुकसान होगा. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि गृह मंत्री और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिल सकते हैं.
इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी या नहीं. हालांकि, दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) कथित तौर पर PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के बयान से नाखुश है.
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए, मैंने ICC बोर्ड की बैठक में भी यही बात कही थी. दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, जहां एक देश जब चाहे अपना फैसला लेता है और दूसरे देश के साथ ठीक इसका उल्टा किया जाता है.
इसलिए, हमने यह रुख अपनाया है कि बांग्लादेश के साथ अन्याय हो रहा है और उन्हें किसी भी हाल में वर्ल्ड कप में खेलने की इजाजत दी जानी चाहिए. वे एक प्रमुख स्टेकहोल्डर हैं और उनके साथ यह अन्याय नहीं होना चाहिए.

‘फैसला पाकिस्तानी सरकार लेगी’- नकवी

T20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि यह फैसला पाकिस्तानी सरकार लेगी. हम प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. जब नकवी से पूछा गया कि अगर पाकिस्तान भी T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलता है तो “प्लान B” क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि पहले फैसला आने दीजिए. हमारे पास प्लान A, B, C और D हैं. हालांकि, विश्लेषकों का मानना ​​है कि अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से हटने का फैसला करता है, तो उसे काफी नुकसान हो सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी बड़ा वित्तीय झटका लग सकता है.

पाकिस्तान को क्या नुकसान होगा?

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलता है, तो ICC उस पर कई पेनल्टी लगाएगा. इंटरनेशनल टीमों के साथ बाइलेटरल सीरीज खेलने पर बैन लग सकता है, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में विदेशी खिलाड़ियों के लिए कोई NOC जारी नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को एशिया कप से भी बाहर किया जा सकता है. अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो ICC से होने वाली उसकी सालाना कमाई पर भी असर पड़ सकता है.
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अगर पाकिस्तान खेलने से मना करता है, तो PCB की ICC से होने वाली सालाना कमाई रोक दी जाएगी. दरअसल, 2023 में रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट के समय, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का कुल रेवेन्यू $600 मिलियन था. डरबन में यह तय हुआ था कि 2024-27 के दौरान, रेवेन्यू का 38.5 प्रतिशत हिस्सा बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को जाएगा. 
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को रेवेन्यू का 6.89 प्रतिशत मिलेगा, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 6.25 प्रतिशत मिलेगा. पाकिस्तान ICC का चौथा सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला सदस्य होगा, जिसे 5.75 प्रतिशत मिलेगा, जो लगभग $34.51 मिलियन है. पिछले साइकिल की तुलना में PCB का हिस्सा दोगुना हो गया था. हालांकि, बोर्ड ने ICC के रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन क्राइटेरिया में स्पष्टता की कमी पर अपनी असंतुष्टि जताई है.

MORE NEWS