Live
Search
Home > क्राइम > बांग्लादेशी एक्ट्रेस आरोही मिम के नाम पर सोशल मीडिया पर चल रहा नया स्कैम, ‘3 मिनट 24 सेकंड’ वीडियो के नाम पर भारतीय यूजर्स को बनाया जा रहा निशाना

बांग्लादेशी एक्ट्रेस आरोही मिम के नाम पर सोशल मीडिया पर चल रहा नया स्कैम, ‘3 मिनट 24 सेकंड’ वीडियो के नाम पर भारतीय यूजर्स को बनाया जा रहा निशाना

अरोही मिम का '3 मिनट 24 सेकंड' नाम से वायरल वीडियो कई ऑनलाइन यूजर को टारगेट कर रहा है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 26, 2026 17:52:52 IST

Mobile Ads 1x1

Arohi Mim Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया स्कैम चल रहा है, जिसका निशाना भारतीय यूजर्स को बनाया जा रहा है. अरोही मिम का ‘3 मिनट 24 सेकंड’ नाम से वायरल वीडियो कई ऑनलाइन यूजर को टारगेट कर रहा है.  
बांग्लादेशी एक्ट्रेस आरोही मिम के नाम पर सोशल मीडिया पर चल रहा यह स्कैम भारतीय यूजर्स को मैलवेयर और फिशिंग के जाल में फंसाने का प्रयास है. 

वायरल वीडियो क्या है?

जनवरी 2026 में इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ‘अरोही मिम 19 मिनट MMS’ या  ‘3:24 वीडियो’ के दावे वायरल हो गए. सनसनीखेज कैप्शन और लिंक से घंटों में लाखों व्यूज हो गए. यह ट्रेंड पाकिस्तान की फातिमा जाटोई (6:39 सेकंड) जैसे पुराने मामलों की नकल है. 3:24 वीडियो जैसे फिक्स्ड टाइमस्टैंप जिज्ञासा जगाते हैं, लेकिन क्लिक करने पर फर्जी साइट्स या ऐड्स मिलते हैं. साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये कोई असली वीडियो नहीं है, सिर्फ डिजिटल जालसाजी है. भारत के 50 करोड़+ सोशल मीडिया यूजर्स को इसका निशाना बनाया गया. 

स्कैम का उद्देश्य 

स्कैमर एल्गोरिदम का फायदा उठाते हैं. विशेषज्ञ का कहना है कि कीवर्ड्स जैसे ‘लीक’, ‘MMS’, ‘प्राइवेट’ से वायरलिटी बढ़ाते हैं. इससे लोगों में उत्सुकता बढ़ती है, और  कर देते हैं. लिंक पर क्लिक करने से फोन में मैलवेयर, डेटा चोरी या बेटिंग ऐप्स इंस्टॉल हो जाते हैं. इस तरह के कंटेंट आमतौर पर AI-जनरेटेड, एडिटेड या बेमेल वीडियो होते हैं. आरोही मिम ने AI से बदनामी पर गुस्सा जताया, लेकिन फिर उन्होंने चुप्पी साध ली ताकि स्कैम को वैलिडिटी न मिले. पड़ोसी देशों (बांग्लादेश, पाकिस्तान) से ऐसी डिजिटल सामग्री साझा भाषा-संस्कृति के कारण आसानी से फैल जाती है.
 

विशेषज्ञ चेतावनी

साइबर सेल और फैक्ट-चेकर्स ने इस तरह के लिंक न खोलने की सलाह दी है. ऐसे वीडियो सर्च करने से भी फिशिंग साइट्स खुल सकती हैं. ऐसे कैंपेन महिलाओं की प्रतिष्ठा बर्बाद करते हैं. ऐसे वीडियो शेयर करने से कानूनी समस्या हो सकती है. यूट्यूब वीडियो और रिपोर्ट्स ने साबित किया कि ये ट्रेंड क्लिकबेट है और इसमें रियल फुटेज नहीं है. 

साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स

  • अनजान लिंक न खोलें, खासकर टेलीग्राम चैनल्स पर आये हुए लिंक
  • VPN इस्तेमाल करें और प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें
  • रिपोर्ट करें: किसी तरह की संदेहजनक लिंक आने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 या प्लेटफॉर्म्स को इन्फॉर्म करें.
  • जेनरेटिव AI टूल्स से फर्जीवीडियो पहचानें  शेयर न करें

MORE NEWS