इंडिया न्यूज़ (पटना, Aftaab on polygraph test fifth amid high security): श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को मंगलवार को पांचवीं बार उच्च सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय राजधानी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) कार्यालय लाया गया। सोमवार को उसे ले जा रही दिल्ली पुलिस की वैन पर कुछ तलवारधारी लोगों ने हमला किया था।
Shraddha murder case | Delhi: Accused Aftab brought to FSL office amid high security after yesterday's attack on his police van pic.twitter.com/kbQMRC5YAs
— ANI (@ANI) November 29, 2022
एफएसएल कार्यालय के बाहर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सुरक्षा तैनात कर दी गई है, जहां आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया है। दिल्ली पुलिस उस हत्या के मामले की जांच कर रही है जिसमें आफताब पर इस साल मई में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है।
उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया था। पुलिस ने पहले अदालत में प्रस्तुत किया था कि आफताब सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था। कोर्ट ने उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्टर करवाने की इजाजत दी थी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.