इंटरनेशनल नेटवर्क का किया पर्दाफाश
STF जांच में सामने आया कि यह ठगी गैंग भारत में बैठकर विदेशी नागरिकों को निशाना बनाता था और ठगी की रकम हांगकांग (Hongkong), दुबई (Dubai), वियतनाम (Vinetnaam) और सिंगापुर (Singapore) जैसे देशों के बैंक खातों (Bank Accounts) में ट्रांसफर की जाती थी. इसके बाद हवाला के जरिए पैसा भारत लाया जाता था.
कौन था इसका मास्टरमाइंड?
ठगी का पैसा और कमीशन सिस्टम
STF की गुप्त निगरानी और गिरफ्तारी
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े कई और चेहरे सामने आएंगे. संभावना है कि भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों में बैठे ठगों के बीच गहरा कनेक्शन उजागर हो सकता है.