Live
Search
Home > क्राइम > शक में अंधी हुई पत्नी बनी जल्लाद, खौलते पानी और तेजाब से पति के साथ किया ऐसा खौफनाक कांड

शक में अंधी हुई पत्नी बनी जल्लाद, खौलते पानी और तेजाब से पति के साथ किया ऐसा खौफनाक कांड

Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद में पत्नी ने शक के अंधेपन में पति के साथ बेहद अमानवीय हरकत की जिसे जानकर आपका भी दिल दहल उठेगा.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-22 08:41:30

Gujarat Acid Attack Case: गुजरात के अहमदाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने घरेलू हिंसा की परिभाषा को झकझोर कर रख दिया है. अक्सर समाज में हम महिलाओं पर हो रही हिंसा की खबरें सुनते हैं, लेकिन इस बार पीड़ित एक पुरुष है  जिसे उसकी ही पत्नी ने शक के अंधेपन में इस कदर यातना दी कि वह मौत से जूझ रहा है, 33 वर्षीय युवक, जो डिलीवरी वर्कर के रूप में काम करता था, अपनी ही पत्नी की हैवानियत का शिकार बन गया.  यह वारदात अहमदाबाद के सैटेलाइट इलाके में हुई, जहां महिला ने पहले पति के ऊपर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया और फिर तेजाब से उसके शरीर के कई हिस्सों को झुलसा दिया. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस जांच के अनुसार, पति-पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी. पत्नी को शक था कि उसका पति किसी दूसरी महिला से संबंध रखता है. इसी शक ने उनके वैवाहिक जीवन को धीरे-धीरे जहन्नुम में बदल दिया। दोनों की शादी दो साल पहले कोर्ट में हुई थी, और यह दोनों की दूसरी शादी थी. महिला अपने पहले पति से अलग होकर आई थी और उसके साथ छह साल का एक बेटा भी रहता था। वहीं, पीड़ित युवक ने इस महिला से विवाह करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था.

क्या हुआ था उस खौफनाक रात को?

घटना की रात पति घर पर सो रहा था. तभी उसकी पत्नी अचानक गुस्से में आकर उसे भला-बुरा कहने लगी. पीड़ित की शिकायत के अनुसार कि वह अचानक मेरा कंबल खींचकर गालियां देने लगी. फिर मुझ पर खौलता हुआ पानी डाल दिया. इससे पहले कि मैं समझ पाता, उसने तेजाब की बोतल उठाई और मेरे ऊपर फेंक दी.  इस हमले में उसके पेट, जांघ, पीठ, हाथ और यहां तक कि प्राइवेट पार्ट्स तक गंभीर रूप से जल गए. दर्द से तड़पते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह फिलहाल अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

अस्पताल से दर्ज कराई शिकायत

गंभीर हालत में भी पीड़ित ने हिम्मत नहीं हारी. उसने अस्पताल के बिस्तर से ही अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सैटेलाइट पुलिस स्टेशन ने 31 वर्षीय महिला के खिलाफ FIR  दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच अविश्वास और शक की दीवार इतनी ऊंची हो गई थी कि बात कई बार थाने तक पहुंच चुकी थी. लेकिन इस बार मामला केवल झगड़े तक नहीं रुका यह एक भयावह अपराध में बदल गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?