India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक की मौत के बाद उसके काले कारोबारों का कच्चा चिट्ठा खुलता जा रहा है। अब माफिया अतीक और उसके सट्टे के धंधे का कनेक्शन के बारे में खुलासा हुआ है। एसटीएफ की जांच में अतीक अहमद के सट्टा कारोबारियों के साथ कनेक्शन के बारे में जानकारी मिली है, पुलिस ने 5 सट्टा कारोबारियों को रडार पर ले रखा है।
पुलिस को पता चला है कि अतीक का प्रयागराज के बड़े सट्टा कारोबारियों के साथ रिश्ता था, अतीक अपने अवैध वसूली के पैसों का इस्तेमाल सट्टे में करता था। अतीक करोड़ों रुपये का सट्टा खेलता था अब पुलिस उन सट्टा कारोबारियों की जानकारी मिल गई है।
अब पुलिस डबल क्रॉस की जांच कर रही है दरअसल, बात ये है कि जांच में माफिया अतीक को लेकर खुलासा हुआ है कि उसने कस्टडी में खुद के ऊपर हमला करवाने की साजिश रची थी। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) अपने ऊपर हमला करवाकर अपनी सुरक्षा बढ़वाना चाहता था, अतीक को लगता था कि अगर हमले का ड्रामा सही ढंग से काम कर गया तो न उसे कोई गैंग मार पाएगी और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी।
इन सब चीजों को देखते हुए पुलिस डबल क्रॉस के एंगल से चीजों को देख रही है। जानकारी के मुताबिक खुद पर हमला करवाने के लिए अतीक ने अपने जिस करीबी को चुना वह गुड्डू मुस्लिम था। गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के काफिले पर हमला करवाने के लिए पूर्वांचल के गुंडो से मदद ली थी। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि साबरमती से प्रयागराज लाते समय रास्ते में या फिर प्रयागराज में ही कहीं अतीक ने नकली हमले की जगह तय कर ली थी।
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं लवलेश, अरुण और सनी को अतीक पर झूठे हमले के लिए तो नही लाया गया था? और अतीक की गैंग के ही किसी ने इस हमले को लेकर माफिया को डबल क्रॉस कर दिया। कहीं अतीक की गैंग के किसी गद्दार ने अतीक पर नकली हमला करने के बजाय सीधे दोनों को मारने की सुपारी तो नहीं दे दी, इस शक की सुई गुड्डू मुस्लिम की तरफ इशारा कर रही है।
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…